श्विन ने रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद टि्वटर पर घोषणा की थी कि वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से हट रहे हैं.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए इस लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था. अश्विन की पत्नी प्रीति ने बताया कि उनका परिवार किस तरह के हालात से गुजरा है.
Feeling ok enough to croak a tiny hi to all of you.6 adults and 4 children ended up testing+ the same week,with our kids being the vehicles of transmission – the core of my family,all down with the virus in different homes/hospitals..Nightmare of a week.1 of 3 parents back home.
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) April 30, 2021
I guess physical health will recover faster than mental health. Days 5-8 were the absolute worst for me. Everybody was there, offering help yet there’s no one with you. Most isolating disease. Please do reach out and seek help.
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) April 30, 2021
प्रीति ने कहा, ‘मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है, पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था. हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था. यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है.’
I would be taking a break from this years IPL from tomorrow. My family and extended family are putting up a fight against #COVID19 and I want to support them during these tough times. I expect to return to play if things go in the right direction. Thank you @DelhiCapitals 🙏🙏
— Stay home stay safe! Take your vaccine🇮🇳 (@ashwinravi99) April 25, 2021
अश्विन ने रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद टि्वटर पर घोषणा की थी कि वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से हट रहे हैं. अश्विन चेन्नई के ही रहने वाले हैं. अश्विन ने कहा था कि उनका परिवार कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहा है और वह इस मुश्किल वक्त में उनके साथ रहना चाहते हैं. कोरोना वायरस महामारी का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है लेकिन भारत में हाल काफी खराब हैं. महामारी की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह झकझोरा है और देश में रोजाना करीब 3 लाख मामले सामने आ रहे हैं.