रेलवे ने यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए: खड़ावली व अटगांव के बीच दो सब-वे के लिए आरएच गार्डर्स डालने के लिए ट्रेनों को किया डायवर्ट

रेलवे ने यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए: खड़ावली व अटगांव के बीच दो सब-वे के लिए आरएच गार्डर्स डालने के लिए ट्रेनों को किया डायवर्ट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लॉक का असर- 3 से पांच घंटे देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी अप व डाउन की ट्रेनें 

रेलवे ने महाराष्ट्र से यूपी और बिहार जाने वाली अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है, ताकि यात्री कोरोना के इस दौर में लग रहे लॉकडाउन में अपने-अपने घर सुविधाजनक तरीके से पहुंच जाए।

01441 पुणे-लखनऊ स्पेशल (बुधवार) 5 मई, 01442 लखनऊ-पुणे विशेष (शुक्रवार) को 7 मई तक विस्तारित किया गया है। वहीं 01119 एलटीटी-लखनऊ स्पेशल (गुरुवार) 6 मई, 01120 लखनऊ-एलटीटी स्पेशल (शनिवार) 20 मई, 01445 पुणे-भागलपुर विशेष (गुरुवार) 6 मई, 01446 भागलपुर-पुणे विशेष (शनिवार) 8 मई, 01203 एलटीटी- भागलपुर स्पेशल (शुक्रवार)7 मई, 01204 भागलपुर-एलटीटी स्पेशल (रविवार) 9 मई, 01453 पुणे-गोरखपुर स्पेशल (शुक्रवार) 7 मई, 01454 गोरखपुर-पुणे विशेष (रविवार ) 9 मई, 01091 सीएसएमटी- दानापुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 10 मई और 01092 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 11 मई, 01153 सीएसएमटी- दानापुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 8 मई और 01154 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 9 मई, 01101 दादर-मंडुवाडीह स्पेशल रविवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार) 9 मई व 01102 मंडुवाडीह-दादर स्पेशल (मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार) 11 मई, 01163 एलटीटी-दानापुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 7 मई व 01164 दानापुर-एलटीटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 8 मई, 04155 सीएसएमटी-कानपुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 9 मई व 04156 कानपुर- सीएसएमटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 7 मई तक विस्तार किया।

ब्लॉक का असर- 3 से पांच घंटे देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी अप व डाउन की ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे मुंबई मंडल रोड क्रेन का उपयोग करके खड़ावली और अटगांव के बीच अप और डाउन लाइन पर एलएचएस (सीमित ऊंचाई सब-वे) के आरएच गार्डर्स डालने के लिए एकीकृत नाइट ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेगा। इसके कारण दो मई को मुंबई क्षेत्र में आने वाली निम्नलिखित अप/मेल ट्रेनों को ब्लॉक अवधि के दौरान विनियमित किया जाएगा।

यह ट्रेनें 3 से 5 घंटे देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी। इसमें 01120 लखनऊ-एलटीटी हॉलीडे स्पेशल, 01102 मंडुवाडीह-दादर हॉलीडे स्पेशल, 01052 हावड़ा-एलटीटी टर्मिनस स्पेशल, 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम स्पेशल, 02138 फिरोजपुर-सीएमएसटी टर्मिनस शामिल है। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस/छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 2 मई को चलने वाली डाउन मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें ब्लॉक अवधि के दौरान विनियमित की जाएंगी। इसमें 02129 एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल, 02259 सीएमएसटी-हावड़ा स्पेशल, 05017 एलटीटी- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link