विकास की राह थमी: कोरोना कर्फ्यू से अटका शहर का विकास टेंडर, के बावजूद शुरू नहीं हो पाए काम

विकास की राह थमी: कोरोना कर्फ्यू से अटका शहर का विकास टेंडर, के बावजूद शुरू नहीं हो पाए काम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेहरु स्कूल के पास 16 लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क का काम अधूरा होने से वाहन चालकों को समस्या हो रही है।

  • निगम कार्यालय भवन निर्माण शुरू हुआ न स्विमिंग पूल पूरा बन पाया

कोरोना संक्रमण से एक तरफ व्यवसाय उद्योग प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर का विकास भी अटक रहा है। कई काम ऐसे हैं जिनके टेंडर होने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाए। जो काम शुरू हो गए वे कोरोना कर्फ्यू के कारण अधूरे पड़े हुए हैं। ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि 15 जून के बाद मानसून का आगमन हो जाता है।

ऐसे में जिन क्षेत्रों में सड़कों के काम शुरू हो गए हैं और अधूरे पड़े हैं, वहां लोगों को बारिश में समस्या होगी। करीब दो महीने का समय है। इस दौरान अधूरे काम पूरे होने से लोगों को राहत मिल सकती है। इधर, टेंडर होने के बावजूद निगम कार्यालय भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। स्विमिंग पूल का काम एक साल से अधूरा पड़ा है। ट्रांसपोर्ट नगर में भी बिजली के सब स्टेशन का काम शुरू नहीं हो पाया है। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सड़कों का डामरीकरण स्वीकृत होने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया है।

अधूरी सड़क होने से यहां होगी समस्या

  • नेहरु स्कूल तिराहा से दूध तलाई हॉकर्स जोन तक 16 लाख 23 हजार रुपए की लागत से सड़क का काम शुरू हुआ, लेकिन काम अधूरा पड़ा है। यहां सड़क का चौड़ीकरण कर इसे इंदौर रोड से जोड़ा जा रहा है, ताकि मोघट रोड से वाहन सीधे इंदौर रोड पहुंच सकें। फिलहाल अधूरी सड़क के कारण यहां से निकलने पर वाहन चालकों को समस्या हो रही है।
  • ऐसी ही स्थिति पड़ावा क्षेत्र में भी बन रही है। कांग्रेस नेता अवधेश सिसोदिया के घर से कन्या महाविद्यालय तक की सड़क भी गड्‌ढे भरने के बाद से अधूरी पड़ी है। पिछले साल बारिश में यहां लोगों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ा था।

समय पर काम हो, कर रहे प्रयास

विभिन्न निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग मद हैं, उनमें राशि है। समय पर व्यवस्थित काम हो, इसका प्रयास कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में किसी तरह की समस्या नहीं हो।
हिमांशु भट्ट, आयुक्त, नगर निगम

खबरें और भी हैं…



Source link