- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Permissions Of Marriage Garden, Bond All Revoked, A Total Of 5 5 Including Parents Of Bride And Groom Will Be Involved In Marriage.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो बारात का
- कोरोना ने शादी-विवाहों पर किया वज्रपात
- अधूरे रह जाएंगे अपने बच्चों को घोड़ी पर चढ़ते देखने के सपने
मुरैना। शादी-विवाहों की रौनक पहले ही छीन चुके कोरोना संक्रमण ने अब, अब शादी विवाहों को पूरी तरह बेरौनक करने की ठान ली है। एक मई से जिले में अब किसी भी मैरिज गार्डन में शादी नहीं होगी, और न ही कोई दूल्हा घोड़ी चढ़ेगा। केवल घर पर ही वर-वधू के माता-पिता शादी कर लेंगे। इसमें वर व वधू के माता-पिता सहित कुल सदस्य संख्या 10 निर्धारित कर दी गई है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एक मई से 7 मई के बीच होने वाले सभी विवाह समारोहों तथा मैरिज गार्डन सहित बैण्ड बाजों की स्वीकृतियों को निरस्त कर दिया है। इससे उन परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लग गया है जिन्होंने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थीं। लोगों ने मैरिज गार्डन से लेकर बैण्ड बाजों तक की बुकिंग कर ली थी। कुछ लोग अभी तक यह सोचकर संतोष कर रहे थे, कि भले ही दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर बारात नहीं निकाल सकेगा, लेकिन दरवाजे पर तो बाजे बज ही जाएंगे, लेकिन अब इस खुशी पर भी ग्रहण लग चुका है। उनकी तमन्नाएं धरी की धरी रह गईं हैं।
एक कार से अधिक की नहीं स्वीकृति
मुरैना में बाहर से अगर दूल्हा आता है तो उसे केवल एक ही कार की अनुमति है। इस कार में दूल्हा सहित पांच सदस्यों से अधिक नहीं होने चाहिए। अगर दूसरी कार साथ में आती है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय ने बैठक में कहा कि शादी में अगर दूल्हा जाता है तो मात्र 5 लोग यानी एक वाहन को ही प्रवेश मिलेगा। अन्य वाहन जप्त कर थाने में रख दिये जायेंगे। कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद ही वाहन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की पुलिस हेल्पलाइन के लिये सीएसपी या संबंधित एसडीओपी से संपर्क करना उचित समझें।
निजी संस्थान जारी करें परचान पत्र
जिला प्रशासन ने सभी निजी संस्थानों से कहा है, कि वे अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र जारी करें, जिससे पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर वह अपनी पहचान बता सकें।