संक्रमण ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार: बड़ी संख्या में लोको पायलट हुए संक्रमित, यात्री भी नहीं मिलने से 10 ट्रेनों का संचालन बंद

संक्रमण ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार: बड़ी संख्या में लोको पायलट हुए संक्रमित, यात्री भी नहीं मिलने से 10 ट्रेनों का संचालन बंद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Large Number Of Loco Pilots Got Infected, 10 Trains Stopped Operating Due To Non availability Of Passengers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पमरे ने 10 ट्रेनाें को अगले आदेश तक निरस्त किया।

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) से संचालित होने वाली 10 ट्रेनों का संचालन एक मई से बंद हो जाएगा। लोको पायलट के संक्रमित होने और यात्रियों की कमी से जूझ रहे रेलवे ने वित्तीय हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए ये निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार पमरे के लगभग 500 लोको पायलट और अन्य स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन वाले शहरों से यात्रियों न निकलने की वजह से इन ट्रेनों का संचालन करने में पमरे को कठिनाई आ रही थी। जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल आदि शहरों में फैले संक्रमण के चलते जनशताब्दी को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। कई दिनों से यह ट्रेन अपनी क्षमता के 20 प्रतिशत यात्री ही लेकर चल रही थी। इस घाटे से बचने के लिए रेलवे प्रशासन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रशासन ने पमरे से संचालित 10 ट्रेनों को निरस्त किया

  • गाड़ी संख्या 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 1 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02160/02159 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 1 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को 4 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02152/02151 हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज हमसफर स्पेशल ट्रेन को 2 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02155/02156 हबीबगंज-निजामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को 1 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09816/0815 कोटा-मंदसौर-कोटा स्पेशल ट्रेन को 1 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09813/09814 कोटा-हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन को 1 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09807/09808 कोटा-हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन को 2 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02981/02982 कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल ट्रेन को 1 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02997/02998 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी स्पेशल ट्रेन को 2 मई से अगले आदेश के लिए निरस्त किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link