सकारात्मक पहल: मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के उत्साहवर्धन के लिए जुटे हुए कर्मवीर ,प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी प्रतिदिन पहुंचते हैं मरीजों से मिलने

सकारात्मक पहल: मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के उत्साहवर्धन के लिए जुटे हुए कर्मवीर ,प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी प्रतिदिन पहुंचते हैं मरीजों से मिलने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Karmaveer, Administrative Officers And Social Workers Arrive Daily To Meet The Patients, For The Encouragement Of The Patients Admitted In The Medical College.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड वार्ड में मरीजों का उत्स

  • डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन प्रतिदिन कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से करती है मुलाकात, मरीजों की सुविधाओं का रखती हैं ख्याल
  • समाजसेवी गोविंद काकानी वार्ड में पहुंचकर मरीज की खैरियत पूछ परिजनों को बताते मरीज के हालचाल

कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच रतलाम मेडिकल कॉलेज में कभी लापरवाही तो कभी अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें वायरल होती रहती है। लेकिन सच यह भी है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले अधिकांश मरीज बेहतर उपचार हासिल कर स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं। मरीजों के उपचार में दिन रात लगे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी भी मरीजों में सकारात्मकता लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । ऐसे ही दो कर्मवीर रतलाम मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए सकारात्मक कार्यक्रम चलाने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए प्रतिदिन मरीजों के बीच पहुंचते हैं। जहां वे मरीजों की खैरियत पूछ कर उनका हाल परिवार वालों को बताते हैं।

मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में दिन रात मेहनत कर रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तो हमेशा नजर आते ही हैं । लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच कुछ ऐसे कर्मवीर योद्धा भी पहुंचते हैं जो डॉक्टर नहीं है लेकिन मरीजों का मनोबल बढ़ाने और उत्साहवर्धन करने में वह यहां के डॉक्टरों की मदद जरूर कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए समन्वय प्रभारी बनाई गई डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिन रात लगी हुई है। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए है डिप्टी कलेक्टर ने मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर मोटिवेशनल प्रोग्राम भी शुरू किया है। वहीं मरीजों से फीडबैक लेकर उनकी समस्या का समाधान भी डिप्टी कलेक्टर मौके पर ही करती है। इसी तरह रतलाम के समाजसेवी गोविंद काकानी भी प्रतिदिन कोविड वार्ड में मरीजों से मुलाकात और उनका उत्साहवर्धन करने प्रतिदिन पहुंचते हैं। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को हर दिन शाम 5:00 बजे गोविंद काकानी का इंतजार जरूर रहता है । जो कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी खैरियत पूछते हैं और उनके हालचाल परिवार वालों को बताते हैं । मरीजों में सकारात्मकता लाने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के अलावा ऐसे कर्मवीर योद्धा भी जोखिम उठाकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। यहां से ठीक होकर जा रहे मरीज यहां की व्यवस्था और उपचार की तारीफ भी कर रहे हैं।

बहरहाल रतलाम मेडिकल कॉलेज में एक दो नहीं ऐसे कई कर्मवीर अपने-अपने क्षेत्र में दिन-रात जुटे हुए हैं। जो प्रत्यक्ष नहीं अप्रत्यक्ष रूप से ही सही मरीजों के उपचार में अपना सकारात्मक योगदान दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link