नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस वक्त आईपीएल 2021 (IPL 2021) में बिजी हैं. उनकी टीम इस सीजन में फिलहाल धमाल मचा रही है और प्वाइंट्स टेबल (Points Table) के टॉप पर बरकरार है.
माही ने बेटी जीवा को लगाया गले
‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपनी बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में धोनी अपनी बेटी को गले लगाए हुए हैं. दूसरी तस्वीर में माही जीवा को गोद में लिए हुए हैं और दोनों आसमान की तरफ देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- धवन पर बुरी तरह चिल्लाए कार्तिक, ‘गब्बर’ ने पिच पर ही टेक दिए घुटने, देखिए Video
आईपीएल 2021 से दूर है धोनी का परिवार
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मैच के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) स्टेडियम के स्टैंड्स में नजर नहीं आ रहे हैं. जाहिर सी बात है कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए माही ने अपनी परिवार को इस टूर्नामेंट से दूर रखने का फैसला किया होगा.