कर्फ्यू में हत्या की वारदात: मनमुटाव के चलते सरेराह तलवार और रॉड मारकर युवक की हत्या

कर्फ्यू में हत्या की वारदात: मनमुटाव के चलते सरेराह तलवार और रॉड मारकर युवक की हत्या


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित 12 नंबर मल्टी में चार आरोपियों ने एक युवक की रॉड और तलवार मारकर सरेराह हत्या कर दी। लॉकडाउन के बीच हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। मुख्य आरोपी से मृतक का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। शुक्रवार रात दोनों का फिर आमना-सामना हुआ और आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। शाहपुरा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एएसपी राजेश सिंह भदोरिया के मुताबिक यह वारदात 12 नंबर मल्टी में रहने वाले 24 वर्षीय तौसीफ खान के साथ हुई। पड़ोसी चिन्नू से तौसीफ का मनमुटाव चल रहा था। शुक्रवार रात 9 बजे दोनों में फिर बहस हो गई। बात इतनी बिगड़ी कि चिन्नू ने अपने साथियों रोहित, राजा और सावन के साथ मिलकर तौसीफ पर लोहे की रॉड और तलवार से हमला कर दिया।

तलवार के चार वार से तौसीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तौसीफ को मृत घोषित कर दिया। आरोपियों में शामिल रोहित और राजा सगे भाई हैं, जबकि सावन उनका रिश्तेदार है। चारों आरोपी सफाई कर्मचारी हैं। वारदात की सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने चिन्नू को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link