नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी से लोग दहशत में हैं. ऑटो सेक्टर पर कोरोना की दूसरी लहर का असर साफ पड़ता दिख रहा है. दरअसल, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने शनिवार को कहा कि अप्रैल के महीने में उसकी कुल डोमेस्टिक सेल्स 41 फीसदी घटकर 39,530 यूनिट रही. कंपनी ने इस वर्ष मार्च के महीने में 66,609 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी राष्ट्रव्यापी ‘लॉकडाउन’ के कारण पिछले साल अप्रैल में कोई भी वाहन नहीं बेच पाई थी. इस प्रमुख ऑटो कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अप्रैल में 25,095 यूनिट की हुई, जो इस साल मार्च में 29,654 यूनिट की हुई बिक्री से 15 फीसदी कम है.
यह भी पढ़ें: Maruti Swift का इलेक्ट्रिक वर्जन होने जा रहा है लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 250 Km की रेंज, जानें सबकुछ अप्रैल में घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 14,435 यूनिट की हुई जो मार्च में हुई 36,955 यूनिट की बिक्री से 61 फीसदी कम है.
जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स की बिक्री में उछाल टाटा मोटर्स ने हाल ही में कहा था कि उसके समूह की वैश्विक स्तर पर थोक बिक्री वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 43 फीसदी बढ़कर 3,30,125 यूनिट रही. इसमें जगुआर और लैंड रोवर की बिक्री शामिल है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री आलोच्य तिमाही में इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के मुकाबले 55 फीसदी उछलकर 1,09,428 यूनिट रही. इसी प्रकार, कंपनी के वैश्विक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 2020-21 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 2,20,697 यूनिट रही।