कोरोना से बचने की समझाइश: पुलिस ने पूरे शहर में मोटरसाइकिल से निकला फ्लैग मार्च , एसपी ने बाइक पर की अगुआई

कोरोना से बचने की समझाइश: पुलिस ने पूरे शहर में मोटरसाइकिल से निकला फ्लैग मार्च , एसपी ने बाइक पर की अगुआई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुना। कोरोना कफ्र्यू के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एसपी राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शहर में मोटर सायकिल मार्च निकाला गया। इस कोरोना के

संक्रमण से बचे रहने के लिए शासन, प्रशासन द्वारा सभी जिले वासियों से दिन प्रतिदिन विभिन्न तरीकों से कोरोना गाईड लाईन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है। शनिवार को एसपी राजीव कुमार मिश्रा, एएसपी टीएस बघेल के नेतृत्व में गुना पुलिस अपने आप को खतरे में डालकर आमजन सुरक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी के चप्पे-चप्पे से तैनात है। इस कोरोना काल में लगाए गएये कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिये जिले सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल एवं चार पहिया वाहनों के साथ

फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पुलिस वाहन फ्लैग मार्च के दौरान छोटी गलियों में नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे इन गलियों में निवासरत लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए शनिवार को पुलिस ने पैदल, चार पहिया वाहन के साथ-साथ मोटर सायकिल मार्च के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। मोटर सायकिल मार्च की शुरूआत शाम 6 बजे जयस्तंभ चौराहे से हुई। जो हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, नयापुरा, दुबे कॉलोनी, बूढ़े बालाजी, ख्यावदा चौराहा, बोहरा मस्जिद, नई सड़क, बताशा गली, नीचला बाजार, रपटा, कर्नलगंज, पोस्ट ऑफिस रोड, अंबेडकर चौराहा, हनुमान चौराहा, कैंट रोड, गुलाबगंज, कैंट चौराहा, कैंची बीड़ी कारखाना, बासंखेड़ी, रशीद कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, भुल्लनपुरा तिराहा, बजरंगगढ़ बायपास, मारूत शोरूम, ओवहर ब्रिज, बस स्टेंड होते हुए पुन: जयस्तंभ चौराहा पहुंची।

खबरें और भी हैं…



Source link