जिला अस्पताल में फिर संवेदनहीनता: मरीजों के बीच पलंग पर तीन घंटे तक पड़ा रहा शव

जिला अस्पताल में फिर संवेदनहीनता: मरीजों के बीच पलंग पर तीन घंटे तक पड़ा रहा शव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह| जिला अस्पताल के प्री-कोविड वार्ड में मृतक व्यक्ति का शव पलंग पर पड़ा रहा और आसपास लोग बैठे रहे।

  • व्यवस्थाएं बेपटरी- न डाॅक्टर फोन उठाते हैं और न नर्स सुनती हैं, बेड पर पड़ा शव देखकर सहम जाते हैं परिजन

जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी किस कदर संवेदनहीन हो गए हैं। इसका अंदाजा शुक्रवार को सामने आई इस तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। तस्वीर में एक व्यक्ति की प्री-कोविड वार्ड में शव बेड पर पड़ा नजर आया और आसपास के मरीज डरे-सहमे हैं।

अमूमन हर दिन अस्पताल में इस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी प्रबंधन अनदेखी करने में लगा है। अटेंडरों के मुताबिक तीन घंटे से यह शव पलंग पर पड़ा है, लेकिन कोई उठाने के लिए नहीं आ रहा है।

जबकि आसपास के लोगों को इससे संक्रमण का खतरा है। दरअसल जिला अस्पताल में कोरोना से मरीजों की मौत होने के बाद उन्हें हटाने में हर बार देरी की गई है। गुरुवार को टीवी वार्ड में मरीज की मौत होने पर उसका शव तीन घंटे तक पड़ा रहा था। कुछ इसी तरह की स्थिति शुक्रवार को भी देखने को मिली।

प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

अस्पताल के प्री-कोविड वार्ड में एक मरीज की मौत हो गई और उसका शव लंबे समय तक मरीजों के बीच पड़ा रहा। सूचना के बाद भी डाॅक्टर या प्रबंधन ने शव को उठवाने का प्रयास नहीं किया। इस बीच वार्ड में डॉक्टर न होने का आरोप लगाकर मरीज हंगामा कर रहे थे।

उनका आरोप है कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी। वह मोबाइल बंदकर गायब हो गया। नर्स कुछ सुनने को तैयार नहीं है। कोई यहां पर शव उठाने के लिए नहीं आ रहा है। मरीजों के अटेंडरों ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

पलंग के अलावा जमीन पर भी मरीज लेटे हैं
वार्ड में भर्ती मरीज का परिजन चिल्ला-चिल्लाकर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को कोस रहे थे। उनका आरोप है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की दशा बदतर है। हर घंटे लोग दम तोड़ रहे हैं। शव उठाए नहीं जा रहे और उसी वार्ड में दूसरे मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

दरअसल कोरोना के संभावित मरीज जिनकी रिपोर्ट लंबित है या फिर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है तो उन्हें जिला अस्पताल के प्री-कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाता है। इस वार्ड में पलंग के अलावा जमीन पर भी काफी संख्या में मरीज लेटे हैं और उनको वहीं पर ऑक्सीजन दी जा रही है। इस वार्ड में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। जिससे व्यवस्थाएं बिगड़ रहीं हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link