- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Waving Sword And Reached The Police Said Corona, Tell Me By Corona, I Am A Devotee Of Mother
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोह2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चौराहे पर हंगामा करता युवक, पुलिस ने जब्त की तलवार।
- दमोह के घंटाघर चौराहे मार्ग का मामला, पुलिस ने तलवार जब्त कर युवक को हिरासत में लिया
कोरोना कफ्र्यू की चेकिंग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक हाथ में तलवार लेकर चौराहे पर पहुंच गया और पुलिस से बोला-कहां है कोरोना, मुझे कोरोना करके बताओ, मैं माता का भक्त हूं। युवक की बातें सुन पुलिस ने उसे समझाइश देकर शांत कराया और तलवार जब्त की। वहीं युवक को हिरासत में लिया। दरअसल, दमोह के घंटाघर चौराहे पर पुलिस टीम कोरोना कफ्र्यू के चलते चेकिंग कर रही थी। तभी फुटेरा मोहल्ला की ओर से एक युवक पैदल ही सड़क पर तलवार लहराते हुए पहुंच गया। हाथ में तलवार देख पुलिस ने उसे रोका तो उसने तलवार ऊपर उठा ली। यह देख पुलिस ने उसे समझाइश दी और तलवार को जब्त किया।
युवक को पकड़कर पुलिस ले जाने लगी तो पुलिसकर्मियों से छूटकर युवक को हंगामा करने लगा। उसने चिल्लाते हुए कहा कहां है कोरोना…, कोई कोरोना नहीं है…मैं माता का भक्त हूं…मुझे कोरोना करके बताओ…। पुलिस के सामने ही व्यक्ति ने कहा मैं मन्नू बडग़ैंया, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। हालांकि पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली थाने ले गई। बताया गया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आए दिन वह ऐसी हरकतें करता रहता है।

युवक को ले जाती पुलिस। पुलिसकर्मी के हाथ में जब्त तलवार।