धूल भरी आंधी और ठंडक से खुशनुमा हुआ मौसम: निमाड़ में 43-44 डिग्री के बीच रहा तापमान, प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार

धूल भरी आंधी और ठंडक से खुशनुमा हुआ मौसम: निमाड़ में 43-44 डिग्री के बीच रहा तापमान, प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा में चली धूल भरी आंधी, मौसम हुआ खुशनुमा (फोटो : सावन राजपूत)

  • एक्सपर्ट बोले: राजस्थानी हवाओं का असर; हल्की बारिश की संभावना

धूल भरी आंधी और ठंडक की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। राजस्थान की गुलाबी हवाओं का असर शनिवार को सुबह से दोपहर तक खंडवा सहित निमाड़ अंचल में देखा गया है। यहां सुबह का तापमान 43-44 डिग्री के बीच रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा के अनुसार दो-चार दिन तक खंडवा सहित अंचल में धूल भरी आंधी चलेगी। राजस्थान व पश्चिमी मप्र की ओर से आ रही तेज हवाओं का असर है। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। यह स्थिति जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद और इंदौर संभाग के जिलों सहित रतलाम, उज्जैन व देवास में रहेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सर्वाधिक तापमान प्रदेश में नौगांव का रहा है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link