- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Accused Of Black Marketing Of Remedesvir Reached Jail, Police Is Extracting Information Of Bank Accounts
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पकड़े गए चारों आरोपियों को बाणगंगा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के बैंक खातों सहित उनके हाल ही में हुए संपर्कों को कॉल डिटेल से पता किया जा रहा है। बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी संदीप ओझा, चिरंजीव भारद्वाज, हरिराम केवट और सोनू बैरवा को 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के पास से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी जब्त किए हैं, जिन्हें ये 50 हजार में बेचने की फिराक में कार से घूम रहे थे। इनके पास से 60 हजार650 रुपए मिले थे। आरोपी संदीप एमवायएच में मेल नर्स है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने 30 से ज्यादा इंजेक्शन बेचने की बात भी कबूली है।