मेडिकल स्टोर्स पर दो गज की दूरी बनी दिखावा!: सिटी स्कैन सेंटर, निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर बने कोरोना स्पेडर! सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन

मेडिकल स्टोर्स पर दो गज की दूरी बनी दिखावा!: सिटी स्कैन सेंटर, निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर बने कोरोना स्पेडर! सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • City Scan Center, Private Clinic And Pathology Center Become Corona Spider! Social Distance Is Not Being Followed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल के सामने दवा दूकानों में लगी ग्राहकों की भीड़

  • इस तरह और तेजी से फैैल सकता है कोरोना जागरूकता की जरूरत

छिंदवाड़ा। कोरोना कर्फ्यू लागू होने से लोगों के घरों का राशन और जरूरी सामग्री की कमी आ गई है।इसके साथ ही विवाह के मुहुर्त भी जारी है।उन कार्यक्रमों के लिए सामग्री जुटाने में लोग घूम रहे है।वहीं बाजार के दुकानदार कर्मचारियों को सडक़ पर खड़ा करके शटर बंद कर ग्राहकी चला रहे है। जो संक्रमण को न्यौता देने से नहीं चूक रहीं है।वहीं मेडिकल स्टोरों पर सोशल डिस्टेंस भी दिखाई नहीं दे रहा है।आज दोपहर शहर के बाजार में देखा तो दुकानदारों के कर्मचारी मुख्य सडक़ो पर खड़े थे।जबकि प्रत्येक चौराहों पर पुलिस को तैनात कर दिया था।उसके बाद भी शटर बंद करके संचालित थी।सर्वाधिक लापरवाही कुछ मेडिकल स्टोरों में देखने को मिली जहां बीमार और उनके परिजन सोशल डिस्टेसिंग का उल्लघंन करते हुये दवाईयां लेने में व्यस्त थे,जबकि इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण और बढऩा तय है।

यहां संक्रमण का ज्यादा खतरा

अस्पताल के सामने अन्य मेडिकलों पर सोशल डिस्टेसिंग दिखाई नही दिया ।कुछ ही मेडिकल पर चूने के गोले बनाए गए है।लेकिन कई स्टोरों के सामने गोले दिखाई नहीं दिये है।मेडिकलों पर लोगों को भीड़ दिखाई दे रही थी।जहां संक्रमण का खतरा बना हुआ है।लेकिन दवाईयां आज की स्थिति में जीवन है।जिसे हर एक व्यक्ति विभिन्न बीमारियों के लिए खरीद रहा है।पुलिस को देख बंद की दुकानेंशहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुछ व्यापारी अपनी जान की परवाह किये बगैर धड़ल्ले से दुकाने खोल रहे है।कपड़ा सहित ज्वेलर्स आधी शटर उठाकर व्यापार कर रहे है।जबकि यह व्यापार अतिआवश्यक सेवा में नहीं आता है।ऐसे उल्लघंन के चलते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाना दूर की कौड़ी नजर आ रहा है।हालांकि सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर लापरवाह दुकान संचालकों पर कार्यवाही भी कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link