- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Vaccination Centers Set Up In Schools And Colleges Instead Of Hospitals To Prevent Infection, Know Where Vaccination Centers Are Set Up In Your Area
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सागर शहरी क्षेत्र में पांच केंद्र और ब्लॉक स्तर पर अब तक एक-एक केंद्र बनाए गए
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन फिर शुरू हो गया है। लेकिन अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। फिलहाल 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को टीका नहीं लगाए जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बचाओ के लिए टीकाकरण केंद्रों में बदलाव किया है।
अब अस्पतालों की जगह स्कूल व कॉलेजों में टीकाकरण केंंद्र बनाए गए हैं। इसके तहत सागर शहरी क्षेत्र में 5 टीकाकरण केंंद्र बनाए गए है। वहीं ग्रामीण में हर ब्लॉक में अब तक एक-एक केंद्र तैयार कराए गए हैं। 45 से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। क्योंकि अभी यहां बगैर इंतजार के आसानी से टीके लग रहे हैं। 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद केंद्रों पर भीड़ लग सकती है।
सागर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र
-महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्रमांक-1 गोपालगंज सागर।
-पं रविशंकर शुक्ल उमा विद्यालय मोतीनगर सागर।
-हुलासी राम मुखारया हायर सेकंडरी स्कूल सदर सागर।
-आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज तिली सागर।
-शासकीय हायर सेकंडरी रजाखेड़ी मकरोनिया।
ब्लॉकस्तर पर टीकाकरण केंंद्र
-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा।
-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली।
-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना।
-शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन।
-शासकीय माध्यमिक कन्या शाला देवरी।
-शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राहतगढ़।
-नगर पंचायत भवन शाहगढ़।
-डेनिडा भवन बंडा।