सामूहिक ज्यादती: रिश्तेदार के घर गई नाबालिग को मुंह दबाकर उठा ले गए बदमाश, बाड़े में किया दुष्कर्म; आरोपी गिरफ्तार

सामूहिक ज्यादती: रिश्तेदार के घर गई नाबालिग को मुंह दबाकर उठा ले गए बदमाश, बाड़े में किया दुष्कर्म; आरोपी गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Minor Went To The Relative’s House And Took The Brunt Of The Miscreant, Raped In The Enclosure; Accused Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पिपलौद थाने के गांव गांधवा का मामला, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लिया

पिपलौद थाना क्षेत्र के गांव गांधवा में नाबालिग का अपहरण और फिर सामूहिक ज्यादती का मामला सामने आया है। नाबालिक अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। रात के समय सोते वक्त बदमाश आए और मुंह दबाकर उठा लिया, थोड़ी दूर ले जाकर बाड़े में दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पास्को सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव पाडल्या निवासी पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां गांधवा आई थी। शुक्रवार की रात 12 बजे वह आंगन में सो रही थी। तभी पाडल्या निवासी महेश पिता सुरेश(21), जाति भील अपने नाबालिक दोस्त के साथ गांधवा पहुंचा। सो रही पीड़िता का मुंह दबाकर उसे बाड़े में ले गए। यहां महेश ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को धमकी दी कि यदि किसी से कहा तो उसे जान से मार देंगे। पीड़िता ने उसी समय रिश्तेदार को अवगत कराया। डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गांव पाडल्या पहुंचकर हिरासत में लिया।

खबरें और भी हैं…



Source link