पंजाब किंग्स ने जो तस्वीर शेयर की उसमें क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल अपनी-अपनी बॉडी दिखा रहे हैं. (Twitter/Punjab Kings)
फोटो में पंजाब किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल मुस्कुराते हुए अपनी फिटनेस और बॉडी दिखा रहे हैं तो आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी मसल्स दिखाने की कोशिश में उनके साथ खड़े हैं. पंजाब किंग्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि यह तस्वीर पंजाब और बैंगलोर के मैच की सही कहानी बताती है.
If we have to summarize #PBKSvRCB ⤵️#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB pic.twitter.com/bplr9spBo9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2021
फोटो में विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज गेल मुस्कुराते हुए अपनी फिटनेस और बॉडी दिखा रहे हैं तो चहल भी मसल्स दिखाने की कोशिश में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में फोटो क्लिक करा रहे हैं और बैंगलोर टीम का साथी खिलाड़ी मोबाइल में तस्वीर क्लिक कर रहा है.इसे भी देखें, इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने पृथ्वी शॉ को दी नया सूटकेस लेने की सलाह, किया प्यार का इजहार! मैच की बात करें तो पंजाब टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेली और गेल (46) ने भी उनका पूरा साथ दिया. राहुल ने 57 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि गेल ने 24 गेंदों पर 6 चौके और 2 छ्क्के जड़े. 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 35, रजत पाटीदार और हर्षल पटेल ने 31-31 रन का योगदान दिया. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए. उन्होंने विराट, एबी और मैक्सवेल की ‘त्रिमूर्ति’ को पैवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रिली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला. बैंगलोर को सीजन में 7 मुकाबलों में दूसरी हार झेलनी पड़ी जबकि पंजाब ने इतने ही मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.