- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Caught The Pickup Vehicle Carrying The Procession, Cocked The Processions At The Intersection, The Driver Ran The Groom’s Vehicle
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- टीकमगढ़ जिले के लिधौरा का मामला, पिकअप वाहन में भरकर जा रहे थे बाराती, चौराहे पर बनाया मुर्गा
टीकमगढ़. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सख्ती और प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आम नागरिक मानने को तैयार नहीं है। कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस द्वारा दंडित कर सबक सिखाया जा रहा है। टीकमगढ़ के लिधौरा में तहसीलदार ज्योति राजपूत ने पुलिस दल के साथ नगर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। चेकिंग करते हुए जो दुकानदार चोरी छिपे सामान बेच रहे थे, उन्हें समझाइश दी। साथ ही बाइक से आने जाने वालों के खिलाफ रोको-टोको अभियान के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई।
इसी दौरान बस स्टैंड स्थित अंबेडकर चौराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान बारातियों से भरी पिकअप और बोलेरो को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखकर दूल्हे के वाहन को ड्राइवर तेज रफ्तार में लेकर मौके से भाग गया। लेकिन बारातियों से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में पिकअप वाहन में 22 बाराती भरे हुए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर पुलिस ने बारातियों को वाहन से नीचे उतारा और सजा के तौर पर सड़क पर मुर्गा बनाया। पूछताछ में पता चला कि बारात निवाड़ी जिले के लक्ष्मणपुरा से गुना (खरगापुर) टीकमगढ़ जा रही थी। तहसीलदार ने बारातियों से बारात की स्वीकृति का पत्र मांगा, जो उनके पास नहीं मिला। जिस पर बारातियों को लाइन में खड़ा कर सभी को मुर्गा बनाया और हिदायत दी। मुख्य चौराहे पर 22 बाराती मुर्गा बने रहे। करीब आधा घंटा यह घटनाक्रम चलता रहा। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया सहित पुलिस शामिल थे।