फवाद आलम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 140 रन बनाए. ( pcb cricket)
पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. वो 100 फीसदी कन्वर्जन रेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने अब तक 4 बार टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा पार किया है और हर बार शतक जड़ा है.
Fantastic Fawad is the first Asian and sixth batsman overall to convert his first four Test 50s into 100s.#ZIMvPAK | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/jfHzdqo5kR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 30, 2021
इसके अलावा भी पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो 100 फीसदी कन्वर्जन रेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले इंग्लैंड के रवि बोपारा के नाम तीन शतक थे.
Hundreds: 4Fifties: 0
Fawad Alam now holds the world record for the most Test centuries among players with a 100 per cent conversion rate. Ravi Bopara, with three tons and no half-centuries, is in second.#ZIMvPAK pic.twitter.com/NFLiJahPAy— Wisden (@WisdenCricket) April 30, 2021
फवाद ने अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था 35 साल के फवाद ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 168 रन बनाए थे. टेस्ट करियर का शानदार आगाज करने के बाद भी फवाद को इसके बाद सिर्फ दो और टेस्ट खेलने का मौका मिला. उन्हें चौथा टेस्ट खेलने के लिए 10 साल और 259 दिन का इंतजार करना पड़ा. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम में फवाद को चुना गया था और वो साउथैम्प्टन टेस्ट में खेले थे.
इसे भी देखें, IPL 2021: डेविड वॉर्नर ने जूतों पर लिखवाया तीनों बेटियों के नाम, जाने क्यों इस बीच, हरारे टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी 426 रन पर खत्म हुई. फवाद आलम(140), इमरान बट(91), आबिद अली(60) रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 176 रन ही बनाए थे. पाकिस्तान के लिए हसनी अली और शाहिन अफरीदी ने चार-चार विकेट लिए थे.