अव्यवस्थाओं के बीच जारी है गेंहू खरीदी!: जिले कि लगभग 25 सेवा सहकारी समिति के खरीदी केंद्रों में नहीं है बारदाने, किसान डेरा डालकर कर रहा है गेहूं बेचने का इंतजार

अव्यवस्थाओं के बीच जारी है गेंहू खरीदी!: जिले कि लगभग 25 सेवा सहकारी समिति के खरीदी केंद्रों में नहीं है बारदाने, किसान डेरा डालकर कर रहा है गेहूं बेचने का इंतजार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • There Is No Gunny In The Procurement Centers Of About 25 Service Cooperative Societies Of The District, Farmers Are Camping And Waiting To Sell Wheat

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गेंहू खरीदी केंद्र के बाहर रखा किसानों का अनाज

  • कोरोना संक्रमण के दौर में भी अन्नदाता हो रहे परेशान

जिले में कोरोना संक्रमण के बीच हो रही गेंहू खरीदी में अव्यवस्थाओं का दौर जारी है, समितियों में व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति हो रही है गेंहू की सरकारी खरीदी ने गति पकड़ ली है वही बारदाना खत्म होनेसे किसान परेशान हैं कई केंद्रों पर पिछले तीन दिनों से बारदाने खत्म हो गये है। जिसके चलते किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। दर्जनों खरीदी केन्द्रों में अभी बारदाना खत्म होने का संकट है।इन खरीदी केन्द्रों में बारदाने की डिमांड भेजी जा चुकी है। जल्द ही यहां बारदाना नहीं पहुंचाा तो खरीदी केन्द्रों में मुश्किल बढ़ जाएगी।समर्थन मूल्य पर सरकारी गेहूं की खरीदा के लिए स्व सहायता समूह समेत खरीदी केन्द्र बनाए गए है।पिछले कुछ दिनों से खरीदी ने गति पकड़ ली है। ब्लॉक में अभी तक लगभग १५ हजार किसानों से ८ लाख २५ हजार ५१४क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। लेकिन बारदाना खत्म होने का सिलसिला बना है। जिसके चलते कई केन्द्रों में खरीदी का कार्य ठप्प पड़ गया है। समिति प्रबंधक विपणन संघ को डिमांड भेजने में जुटे हुये है,किन्तु व्यवस्था अब तक सुचारू नहीं हो पाई है।२५ केन्द्रों ने भेजा डिमांड जिले में रबी उपज खरीदी हेतु १२० केन्द्र स्थापित किये गये है।जहां समर्थन मूल्य पर गेहंू,चना,मसूर और सरसों की खरीदी की जा रही है।किन्तु बारदाने की कमी के चलते खरीदी कार्य प्रभावित हो रहा है।बताया जाता है कि २५ केन्द्रों में पूरी तरह से बारदाने खत्म हो गये है। जबकि अन्य केन्द्रों में भी बारदानों की कमी देखी जा रही है।वर्तमान समय में पच्चीस केन्द्र के प्रभारियों ने बारदाने उपलब्ध कराने डिमांड पत्र भेजा है।.

इनका कहना है

फिलहाल सिंगल यूज बारदाने प्राप्त हुए है।कुछ केन्द्रों में बारदानों की कमी की सूचना मिली है।जिसके लिए डीएमओके समक्ष डिमांड भेजा गया है।आज बारदाने के तीन हजार गठान आने की संभावना है।

के.के.सोनी,महाप्रबंधक को-ऑपरेटिव बैँक

खबरें और भी हैं…



Source link