Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह तस्वीर है एसएनजी स्टेडियम के बाहर वीआईपी रोड की। पिपरिया अस्पताल से सीटी स्कैन कराने आए राजाराम पटेल घंटों गिट्टी के ढेर पर खुद के साथ लाए ऑक्सीजन सिलेंडर के सपोर्ट पर लेटे रहे। सीटी स्कैन की लंबी वेटिंग और अस्पताल में जगह की कमी के कारण खुले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर संक्रमित रह रहे हैं। हाेशंगाबाद में सिटी स्कैन सुविधा हाेने के कारण जिले के अन्य क्षेत्राें से मरीजाें हाेशंगाबाद सीटी स्कैन करवाने आना पड़ रहा है।
शनिवार काे पिपरिया अस्पताल में भर्ती मरीज राजाराम पटेल काे शहर के निजी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए लाया गया। लेकिन उनका वेटिंग नंबर 60 वां हाेने व अस्पताल में उन्हें उनका नंबर आने तक भर्ती रखने के लिए जगह नहीं थी। परिजनाें ने उन्हें एसएनजी मैदान के पास पेड़ की छांव में गिट्टी के ढेर पर लेटा दिया। राजाराम पटेल काेविड पाॅजिटिव हैं, उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है।