दमोह विधानसभा उपचुनाव: मतगणना सुबह 8 बजे से, बीजेपी, कांग्रेस में सीधी टक्कर

दमोह विधानसभा उपचुनाव: मतगणना सुबह 8 बजे से, बीजेपी, कांग्रेस में सीधी टक्कर


बीजेपी-कांग्रेस दोनों के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न है.

दमोह उप चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये चुनाव महत्वपूर्ण है. इस चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच सीधी टक्कर है. मतगणना की तैयारियां पूरी हैं. अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.


  • Last Updated:
    May 2, 2021, 6:50 AM IST

भोपाल/दमोह. दमोह उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. मतगणना स्थान पर सभी का उपस्थित होने का समय सुबह 6 बजे होगा. अनुविभागीय दण्डाधिकारी तेदूखेड़ा सभी व्यवस्था की प्रभारी हैं. गौरतलब है कि आज 8 बजे से दमोह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में शुरू होगी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंप दी है. ये है मतगणना स्थल की व्यवस्था मतगणना स्थल स्ट्रांग रूम के पीछे वाला बांऊड्री गेट पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हटा नीलू बागरी, मुख्य बांऊड्री गेट (महाराजा पैलेस के सामने) तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हटा अनिल श्रीवास्तव, कॉलेज परिसर के एंट्री गेट पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हटा रोहित राजपूत जिम्मेदारी निभाएंगे.अधिकृत व्यक्तियों को एंट्री मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा. उम्मीदवार, निर्वाचन एजेंट और मतगणना एजेंट को एंट्री लेटर के आधार पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा. विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेंट को दूसरे कक्ष की मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही होगी. मतगणना एजेंट जिस टेबिल के लिए नियुक्त किया गया है वह अन्य टेबिल पर नही जा सकेगा. भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी. रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया सम्पन्न
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के दिशा निर्देशानुसार दमोह में मतगणना में नियुक्त किये जाने वाले गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी की उपस्थिति में किया गया. रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर राकेश सिंह मरकाम, प्रभारी अधिकारी एमओ एलडीएम विजय कुमार, डीआईओ एनआईसी मनोज कुमार शर्मा, एडीआईओ एनआईसी दशरथ प्रजापति मौजूद रहे.







Source link