भास्कर की खास बातचीत: MPCA की ऑलराउंडर क्रिकेटर तमन्ना निगम बोली- 2017 का ICC वर्ल्डकप वीमेंस क्रिकेट के लिए गेम चैंजर, इसके बाद से भारत में बढ़ी लोकप्रियता

भास्कर की खास बातचीत: MPCA की ऑलराउंडर क्रिकेटर तमन्ना निगम बोली- 2017 का ICC वर्ल्डकप वीमेंस क्रिकेट के लिए गेम चैंजर, इसके बाद से भारत में बढ़ी लोकप्रियता



  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MPCA All rounder Cricketer Tamanna Nigam Bid ICC World Cup Game Changer Of 2017, Since Then Increased Popularity Of Women’s Cricket In India

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल13 मिनट पहले

महिला क्रिकेटर तमन्ना निगम से दैनिक भास्कर ने IPL और इंडिया में वीमेंस क्रिकेट की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हमारे इन्हीं सबसे जुड़े सवालों के जवाब दिए। चैलेंजर्स ट्रॉफी में ब्लू टीम का हिस्सा रहीं, तमन्ना ने अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट अनिश्चिता से भरा खेल है। इस बार के IPL में भी देखने में आ रहा है कि सारे मैच करीब तक जा रहे हैं। सारी टीमें फाइट कर रही हैं, एक दूसरे को हराने के लिए। सभी मैच आखिरी ओवर तक जा रहे हैं। सारी टीमें बैलेंस है। ताकि, एक दूसरे से मुकाबला बराबरी का हो सका।

इसके अलावा तमन्ना ने इंडिया में वीमेंस क्रिकेट पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करे। मैं भी चाहती हूं कि अपना देश का प्रतिनिधित्व करूं और जल्द से जल्द इंडिया के लिए सिलेक्ट होऊं। साथ ही पिछले महिला वर्ल्डकप (2017) के बाद मीडिया ने जो कवरेज दिया है, महिला क्रिकेट को । उसके बाद से महिला क्रिकेट को भारत में अलग ही पहचान मिली है। इसका श्रेय मीडिया को जाता है। पहले भी छोटे शहरों से खिलाड़़ी आते थे, लेकिन अब सुविधाएं छोटे शहरों में भी मौजूद हैं।

कौन है तमन्ना निगम

भोपाल की रहने वाली तमन्ना निगम MPCA की ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। महिला चैलेंजर्स ट्रॉफी में ब्लू टीम का हिस्सा रही हैं। हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था। वहीं, बीसीसीआई के 28वें महिला वनडे टूर्नामेंट में भी उन्होंने अच्छा स्कोर किया था। उन्होंने इस दौरान 6 मैच खेले, इसमें 69 रन सर्वेश्रेष्ट रहे। इस दौरान 25 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 68 था।

खबरें और भी हैं…



Source link