सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, सिहोरा क्षेत्र में गंजताल तिराहे पर दोपहर में हुआ हादसा

सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, सिहोरा क्षेत्र में गंजताल तिराहे पर दोपहर में हुआ हादसा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Tractor Collided, Bike Rider Died On The Spot, Accident Occurred In The Afternoon At Ganjatal Tirahe In Sihora Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित गंजताल तिराहे पर शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे 19 वर्षीय बाइक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर सिहोरा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। पुलिस के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब गंजताल तिराहे पर एक्सिडेंट होने की सूचना पाकर पहुँची पुलिस को रैपुरा पन्ना निवासी शिवम सेन ने बताया कि वह जबलपुर फल मंडी में एक व्यापारी के यहाँ मुनीम का काम करता है।

उसका बड़ा भाई अमर सेन व चाचा का बेटा धर्मेंद्र एवं सत्यम सेन भी जबलपुर फल मंडी में कार्य करते हैं। उसके चाचा का बेटा सत्यम सेन अपनी बाइक से जबलपुर आ रहा था। वह खडरा सिहोरा रोड पर गंजताल तिराहे के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 9213 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए सत्यम की बाइक में टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से सत्यम सड़क पर गिरा और सीने व गले में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link