होशंगाबाद में मौसम में बदलाव :: तेज हवा के साथ बारिश, कहीं ओले गिरे, खुले में रखा सरकारी गेहूं भीगा

होशंगाबाद में मौसम में बदलाव :: तेज हवा के साथ बारिश, कहीं ओले गिरे, खुले में रखा सरकारी गेहूं भीगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद में बारिश मौसम में ठंडक हुई।

होशंगाबाद। रविवार को होशंगाबाद सहित जिलेभर मौसम में अचानक बदलाव आया। दोपहर में आसमान में काले बादल छाए रहे। करीब सवा घंटे तक तेज हवा और बादल की गर्जना चली। सवा 6 बजे से बारिश शुरू हुई। बेमौसम बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत सांस ली। हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी तरबतर बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। इटारसी, सुखतवा, बाबई सहित अन्य जगहों पर बारिश व ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना जताई जा रही। जिले में दो दिनों में तापमान में भी 4 डिग्री का अंतर आया है। शुक्रवार को दिन का तापमान 41.01 डिग्री था। जो शनिवार को 37.5 और रविवार को 38.1 डिग्री हो गया। तापमान कम होने से पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही तेज गर्मी और धूप से निजात मिली है।

होशंगााबाद अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं भीग गया।

होशंगााबाद अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं भीग गया।

जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य जारी है। कोई जगह खुले में खरीदी हो रही। अनाज मंडी होशंगाबाद में खुले में रखा समर्थन मूल्य खरीदी का करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं भीग गया।

होशंगाबाद अनाज मंडी में खुले में रखा सर्मथन मूल्य खरीदा गेहूं।

होशंगाबाद अनाज मंडी में खुले में रखा सर्मथन मूल्य खरीदा गेहूं।

नर्मदा अंचल विपणन संघ करीब 6000 क्विंटल और सेवा सहकारी सोसायटी जासलपुर का करीब 9900 क्विंटल गेहूं खुले में रखा है। परिवहन में देरी के कारण सरकारी गेहूं भीगा।

खबरें और भी हैं…



Source link