- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Temperatures Of 4 To 5 Degrees Dropped In The Districts Of Hoshangabad Division Including Indore, Ujjain, Winds Blowing At A Speed Of 40 Kmph; Chance Of Rain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा में शनिवार रात गरज-चमक के साथ बारिश हुई। तेज हवाएं चली तो दोपहर के समय बादल छाने के कारण अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 4 से 5 डिग्री की गिरावट खंडवा के साथ-साथ इंदौर, उज्जैन व होशंगाबाद संभाग के जिलों में भी दर्ज की गई। वहीं रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई।
रविवार सुबह का अधिकतम तापमान 38.1 व न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आसपास के राज्यों में चक्रवात और ट्रफ के कारण अरब सागर से नमी आने का सिलसिला जारी है। इस कारण अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हल्की बूंदाबांदी व बिजली चमकने की संभावना है।
– इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा के मुताबिक उत्तर-पूर्वी मप्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। सिस्टम से होकर एक ट्रफ पश्चिम बंगाल तक व दूसरा विदर्भ तक बना हुआ है। इस कारण नमी मिल रही है। रविवार शाम के समय इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है।
– 24 घंटे में इस तरह बदला मौसम
जिला अधि. तापमान अंतर
इंदौर 36.2 – 4.4
होशंगाबाद 37.3 – 3.8
उज्जैन 38.3 – 3.3
भोपाल 39.9 – 1.4
खंडवा 38.1 – 4.4
खरगोन 40.8 – 3
रतलाम 38.2 – 5.6