IPL में आज SRH Vs RR: नए कप्तान के साथ किस्मत बदलने उतरेगी हैदराबाद की टीम, राजस्थान के पास पंजाब की बराबरी का मौका

IPL में आज SRH Vs RR: नए कप्तान के साथ किस्मत बदलने उतरेगी हैदराबाद की टीम, राजस्थान के पास पंजाब की बराबरी का मौका


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021 SRH Vs RR Live Hyderabad Will Look For Change Of Fortune Loss Will Put Rajasthan In The Last Place

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। 6 मैचों में 5 हार के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैदराबाद ने कप्तान बदलने का फैसला किया है। इस मुकाबले से डेविड वार्नर की जगह केन विलियम्सन टीम की कमान संभालेंगे। जीत की स्थिति में हैदराबाद सातवें या छठे स्थान (जीत के अंतर के लिहाज से) पर पहुंच जाएगी। वहीं, राजस्थान हारी तो वह फिर से फिसड्डी टीम बन जाएगी।

वार्नर का खेलना तय नहीं
अब तक सनराइजर्स की कप्तानी करने वाली डेविड वार्नर ने पिछले मुकाबले में हार के बाद अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की थी। उन्होंने अर्धशतक जरूर जमाया था लेकिन लय में बिल्कुल नहीं थे। सनराइजर्स ने अपनी प्रेस रिलीज में यह कहा है कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम के विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जाएगा। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि खुद वार्नर को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसा होता है तो उनकी जगह जेसन रॉय को जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

राजस्थान के पास विदेशी संसाधनों की कमी
दूसरी ओर राजस्थान के पास विदेशी सितारों की कमी है। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम लिविंगस्टोन के न होने से टीम का बैलेंस अच्छा नहीं दिखता है। काफी ज्यादा दारोमदार कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर के कंघों पर है।

फेल रहे हैं राजस्थान के स्पिनर्स
इस सीजन में अब तक राजस्थान के स्पिनर्स फेल रहे हैं। टीम की ओर से कुल 27 ओवर की गेंदबाजी हुई है। इसमें 10.30 की इकोनॉमी से सिर्फ दो विकेट आए हैं। हालांकि, इस बार उनका मुकाबला ऐसी टीम से है जिसका बाउंड्री परसेंटेज इस सीजन में सबसे कम (46.77) है। ऐसे में राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है।

अपना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं मौरिस

  • क्रिस मौरिस इस सीजन में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। बतौर गेंदबाज एक IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 विकेट (2013 में) रहा है।
  • डेविड वार्नर ने इस सीजन में अब तक 110 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। यह IPL के किसी भी सीजन में उनका सबसे कम स्ट्राइक रेट है।
  • मनीष पांडे इस मैच में IPL में अपने 100 छक्के और 300 चौके पूरे कर सकते हैं। अब तक उनके नाम 99 छक्के और 299 चौके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link