IPL 2021: जोस बटलर आईपीएल में शतक लगाने वाले 20वें विदेशी, करियर का पहला टी20 शतक लगाया

IPL 2021: जोस बटलर आईपीएल में शतक लगाने वाले 20वें विदेशी, करियर का पहला टी20 शतक लगाया


IPL 2021: जोस बटलर का यह मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक है. (PTI )

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल (IPL 2021) का अपना पहला शतक लगाया. यह मौजूदा सीजन का किसी खिलाड़ी का तीसरा शतक है.

नई दिल्ली. जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा सीजन के पहले 6 मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. लेकिन एक मैच (SRH vs RR) में ना केवल बटलर ने अपना दम दिखाया, बल्कि टी20 करियर का पहला शतक भी लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने 64 गेंद पर 124 रन बनाए. 11 चौके और 8 छक्के लगाए. यह उनका आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है. बटलर मौजूदा सीजन में संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल के बाद शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इसके पहले 6 मैच में बटलर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ियों के होने के कारण वे टीम के साथ खेल रहे थे. हालांकि बटलर को टी20 का बेहद खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. पिछले सीजन में भी जोस बटलर 13 मैच में सिर्फ दो बार अर्धशतकीय पारी खेल सके थे. 33 की औसत से 328 रन बनाए थे. नाबाद 70 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही थी. 56 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के से पूरा किया शतक इंग्लैंड के जोस बटलर की पारी की बात की जाए तो उन्होंने 56 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. इससे पहले उनका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने 8 पारियों में 77 गेंद पर 73 रन बनाए थे. लेकिन 9वीं पारी में शतक लगाकर बटलर ने हिसाब बराबर कर लिया है. हालांकि पारी की शुरुआत में बटलर ने संयम से बल्लेबाजी की. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 48 रन बनाए.यह भी पढ़ें: IPL 2021: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- छोटी रकम मिलने के बाद भी स्टीव स्मिथ का खेलना आश्चर्यजनक 282वें टी20 मैच में पहला शतक यह जोस बटलर के ओवरऑल करियर का 282वां मैच था. इसके पहले उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 95 रन था. करियर में 46 अर्धशतक लगाए थे. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर टी20 करिअर का पहला शतक लगाया. स्ट्राइक रेट 145 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो बटलर ने 79 मैच में 12 अर्धशतक के साथ 1723 रन बनाए हैं.







Source link