IPL 2021: DC के खिलाफ मैच से पहले Punjab Kings के लिए बुरी खबर, KL Rahul अस्पताल में भर्ती

IPL 2021: DC के खिलाफ मैच से पहले Punjab Kings के लिए बुरी खबर, KL Rahul अस्पताल में भर्ती


नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए बेहद बुरी खबर आई है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पंजाब की टीम ने इस बात की जानकारी दी है.

अस्पताल में भर्ती हुए केएल राहुल 

दरअसल कप्तान केएल राहुल को शनिवार रात से ही पेट में काफी दर्द था. जिसके बाद पता चला की उन्हें अपेंडिक्स (Acute appendicitis) हैं. ऐसे में उनकी सर्जरी की जाएगी.

 

बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 29वां मुकाबला अब से चंद लम्हों के बाद अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. केएल राहुल अभी अस्पताल में भर्ती हैं, ऐसे में वो आज का मैच नहीं खेल पाएंगे. 

क्या होता है अपेंडिक्स? 

इसमें संक्रमण या सूजन के कारण भयंकर पेट दर्द होता है जो नाभि से शुरू होकर पेट की दांयी तरफ नीचे के हिस्से में जाता है. उल्टी, बुखार, भूख न लगना जैसे लक्षणों के साथ ऊपर-नीचे कूदते वक्त चुभने वाला पेट दर्द होता है. अपेंडिक्स में सूजन के कारण इसमें मवाद पड़ने (लंप बनना) से इसके फटने की आशंका रहती है.





Source link