West Bengal Elections: राजनीति में क्रिकेटर मनोज तिवारी का शानदार डेब्यू, शिवपुर सीट जीती

West Bengal Elections: राजनीति में क्रिकेटर मनोज तिवारी का शानदार डेब्यू, शिवपुर सीट जीती


मनोज तिवारी ने भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. (Twitter)

Manoj Tiwary in Bengal Elections : मनोज तिवारी ने राजनीति में शानदार आगाज किया है और उन्होंने अपने पहले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर शिवपुर सीट जीती और बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराया.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लिए शिवपुर सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराया. मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्होंने वनडे करियर में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 287 रन बनाए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में वह केवल 15 ही रन बना सके. आईपीएल में उन्होंने केकेआर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने करियर में 125 फर्स्ट क्लास मैच खेले और कुल 8965 रन बनाए जिसमें 27 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के कप्तान भी रहे.







Source link