- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- The Old Ambassador Bike Is Being Made A Sanitizer Machine In The City’s Content Area, Spraying Sanitizer, Saving Fuel And Time
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैनिटाइजर बाइक से नगर में किया जा रहा है स्प्रे
- नगर युवा उद्यमी की पहल कोरोना संक्रमण रोकने में हो रही है प्रभावी!
छिंदवाड़ा । एक तरफ नगर निगम के द्वारा कंटेंटमेंट एरिया में सैनिटाइजर का कार्य रोक दिया गया है ऐसे में नगर के ही एक उधमी युवक के द्वारा जुगाड़ से पुरानी राजदूत बाइक को सेनेटाइजर छिड़काव की मशीन बनाने का एक अनूठा प्रयोग किया गया है जिससे नगर के विभिन्न वार्डों में इस बाइक का उपयोग सनराइजर्स छिड़काव के लिए किया जा रहा है दरअसल सैनिटाइजर बाइक बनाने वाले युवक हुजैफी खान इंजीनियर है जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में यह कमाल कर दिखाया है। हुजैफी खान के द्वारा बनाई गई सैनिटाइजर बाइक से पूरी सुरक्षा के साथ सिर्फ दो लोग ही सैनिटाइजर के स्प्रे कर रहे हैं जो कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काफी प्रभावी साबित हो रही है।
ईंधन की हो रही बचत, सकरी गली में भी आराम से हो जाता है स्प्रे
जुगाड़ की तकनीक से सेनीटाइजर स्प्रे के लिए बनाई गई इस बाइक से ना सिर्फ सैनिटाइजेशन करने में आसानी हो रही है बल्कि ईंधन की बचत हो रही है। इस बाइक को बड़े आराम से सकरी गलियों में भी लाया ले जाया जा सकता है जबकि सेनीटाइजर स्प्रे टैंकर सकरी गलियों में नहीं जा पाता था । इस तकनीक के बाद नगर के विभिन्न इलाकों में बड़ी आसानी से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर में नहीं दिख रही है नगर निगम की सैनिटाइजर मशीन
नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सैनिटाइजर मशीन खरीदी गई है लेकिन वह मशीन वर्तमान में नगर में नजर नहीं आ रही है ऐसे में कि जब हालात बद से बदतर है फिर भी नगर निगम के द्वारा विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजर के स्प्रे नहीं कराया जा रहा है हालांकि नगर निगम के अधिकारी अनिल मालवी का कहना है कि जहां से भी सूचना आती है उस क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाता है सूचना मिलने के बाद मशीन आसानी से उपलब्ध हो जाती है नगर निगम अधिकारी के इस दावे की सच्चाई क्या है यह तो नगर में देखने को मिल रहा है वह ना जुगाड़ से बनाई गई सैनिटाइजर बाइक कोरोना संक्रमण काल में काफी उपयोगी साबित हो रही है।