उपचुनाव में हार का दर्द: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनों पर साधा निशाना; बोले-अपने जयचंदों के कारण दमोह में हम हारे, कांग्रेस तो देश में साफ हो गई

उपचुनाव में हार का दर्द: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनों पर साधा निशाना; बोले-अपने जयचंदों के कारण दमोह में हम हारे, कांग्रेस तो देश में साफ हो गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh Election Result; Narottam Mishra Reaction After Congress Ajay Tandon Wins Over BJP Candidate Rahul Singh Lodhi

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरोत्तम मिश्रा ने दमोह की हार पर अपनों के साथ ही अन्य चुनावों को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

  • ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा परिणाम आते ही दीदी पैर पर खड़ी हो गईं

मध्यप्रदेश के दमोह में उपचुनाव में हार को लेकर भाजपा में दर्द और कलह खुलकर सामने आ गई है। भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह के पूर्व मंत्री मलैया पर निशाना साधने के बाद अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हार के लिए अंदरूनी कलह को वजह बताया है। कांग्रेस कैंडिडेट अजय टंडन ने 17089 वोटों से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को हराया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह हम हारे हैं अपने जयचंदों से। हालांकि उन्होंने अपनी हार की जगह कांग्रेस पर ज्यादा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज्यादा खुशी न मनाए कांग्रेस। कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जा रहा है, जहां पूरे देश से कांग्रेस साफ हो गई है। कांग्रेस अब कहीं नहीं है।

उन्हें पता होना चाहिए के उनका शीर्ष नेतृत्व ऐसा है कि वे कहीं नहीं जीतने वाले। हम बंगाल में 3 से बढ़कर 76 हो गए। भाजपा का सभी राज्यों में वोट शेयर बढ़ा है। मोदी जी के नेतृत्व में वोट परसेंटेज बढ़ रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी पर भी तंज कसा है।

बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए
उन्होंने कहा कि बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए। हड्डी जुड़ने का यह नया तरीका देखा। परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गई। यह भी खबर आ रही है कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने प्रहलाद पटेल ने एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लिखा था। उन्होंने इसमें जयंत मलैया समेत कई नेताओं के खिलाफ शिकायत की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link