मीना सराठे ने कई लोगों की जान बचाई थी. लेकिन खुद वायरस के आगे हार गईं. (File)
कोरोना का कहर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से बुरी खबर है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्स मीना की कोरोना से मौत हो गई. मीना ने अपनी पूरी सर्विस में सैकड़ों को जान बचाई थी.
- Last Updated:
May 3, 2021, 3:38 PM IST
47 अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार से भी आगे निकल जाएगी. यहां अब तक 38,480 मरीज इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना 7,00 से अधिक नए मरीज मिल रहे थे. 24 घंटे में 739 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं प्रशासनिक रिकाॅर्ड में 8 मौतें दर्ज की गईं। वहीं चिन्हित मुक्तिधामों में 47 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाॅल से किया गया। शहर में अभी 5,832 मरीजों का इलाज ल रहा है, इनमें से 3,716 होम आइसोलेशन में हैं।