- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The District Was Not Distributing Decoction In The Hospital, When The Minister Arrived, The Doctors Found Sleeping On The Table, The Angry Minister Said People Are Dying, You Are Sleeping
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोते मिले डॉक्टर पर गुस्सा होत
आखिरकार व्यवस्थाओं को सुधारने का सोचकर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जो हाल देखा, उन्हें गुस्सा आ गया। वे जिला अस्पताल मुरार पहुंचे तो यहां आयुष विभाग के दफ्तर में दो डॉक्टर सोते मिले। बाहर लोग काढ़ा के लिए परेशान हो रहे थे। इसके बाद ऊर्जा मंत्री से रहा नहीं गया। वह अंदर पहुंचे और दोनों डॉक्टरों की अच्छे से क्लास ले ली। उन्होंने डॉक्टरों से साफ शब्दों में कहा कि आपदा में भी आप इतने लापरवाह हो सकते हैं। रजिस्टर पर सिर रखकर सो रहे हैं और बाहर लोग मर रहे हैं। ध्यान रखना आपको छोडूंगा नहीं।
सोमवार दोपहर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पूरे शहर में घूमने के साथ-साथ जिला अस्पताल मुरार में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। यहां जब वह अस्पताल में व्यवस्थाएं देख रहे थे तभी किसी ने बताया कि सरकार प्रचार कर रही है कि काढ़ा पीने से कोरोना वायरस का असर कम होता, लेकिन जिला अस्पताल में दो दिन से काढ़ा ही नहीं बंट रहा। इस पर वह काफी नाराज हुए। उन्होंने पूछा कि कहां मिलता है काढ़ा। तब उन्हें बताया गया कि ट्रॉमा सेंटर के सामने ही आयुष विभाग का दफ्तर बनाया गया है। जब वह वहां पहुंचे तो बाहर कोई बोर्ड नहीं लगा था। सिर्फ एक खिड़की और दरवाजा था। खिड़की बंद थी। दरवाजा खोलकर जब वह अंदर पहुंचे तो टेबल पर सिर रखकर दो डॉक्टर जिनमें एक डॉ. भागसिंह कुशवाह थे और दूसरे उनके साथी सोते हुए मिले। यह देखकर वह काफी नाराज हुए। सभी के सामने डॉक्टरों को फटकार लगाई। इसके बाद पूरा रिकॉर्ड चैक किया। दिन भर में सिर्फ कुछ पैकेट काढ़ा ही बांटा गया था।
सड़क पर बिना मास्क घूम रहे युवक को समझाइश देते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह
अपने लोगों को बांटते हैं काढ़ा, रजिस्टर में चढ़ा देते हैं नंबर
जिला अस्पताल में आयुष विभाग के डॉक्टरों के भी निराले खेल हैं। वह अपने खास लोगों को काढ़ा बांट देते हैं और उनके नंबर रजिस्टर में चढ़ाकर अपना टारगेट पूरा करते रहते हैं। जबकि आम इंसान जो कोरोना संदिग्ध है उनको काढ़ा देने में इनको बहुत परेशानी होती है।
बाहर से बोर्ड भी हटा दिया कि लोग नींद में खलल न डालें
जिला अस्पताल में जहां काढ़ा मिलता है वहां बाहर अभी तक आयुष विभाग का बोर्ड लगा था और लिखा था यहां से काढ़ा जरूर लें, लेकिन अब तो वह बोर्ड भी हटा दिया गया है। जिससे लोग वहां पहुंचकर डॉक्टर साहब की नींद में खलल न डालें।
मंत्री ने मास्क के लिए किया प्रचार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने सरकारी वाहन से घूमकर इलाके में अनाउंसमेंट भी किया। वह कहते रहे कि अपनों की जरा भी चिंता है तो मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। रास्ते में जो भी बिना मास्क मिला उसे समझाइश भी दी।
कार पर खड़े होकर लोगों को अनाउंसमेंट कर मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए मंत्री