Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तहसीलदार लोगों को लात मारते हुए।
कोरोना काल में कुछ अफसर अमानवीय हरकत करने लगे हैं। इंदौर के समीप देपालपुर विधानसभा में तहसीलदार बजरंग बहादुर लोगों को लात से मारते दिख रहे हैं। लोगों ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया था। लोगों के लात मारने का VIDEO भी लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। मामला सामने आने पर कांग्रेस ने तहसीलदार बजरंग बहादुर का मुंह काला करने की बात कही है।
इंदौर जिला प्रशासन सभी जगह कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। लेकिन देपालपुर इलाके के चमन चौराहा की घटना ने उनकी कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक अफसर इस तरह से अमानवीय हरकत कर रहा है। तहसीलदार बजरंग बहादुर का VIDEO वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं।
यह है वीडियो मेंतहसीलदार बजरंग बहादुर चमन चौराहा पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को रोकते हैं। उन्हें मेंढ़क कूद करके आधा किलोमीटर चलने के लिए कहा जाता है।बकायदा बैंड-बाजे के साथ उनका जुलूस निकाला जाता है। जब लोग मेंढ़क कूद करके चलते हैं तो तहसीलदार उन्हें लात मारते हैं। जो भी खड़ा होता है वह उसे दौड़-दौड़ कर लात मारते हैं। इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी रहते हैं।
कांग्रेस ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो तहसीलदार का मुंह काला करेंगे
जनता को लात मारते हुए भी दिखाई दिए वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने इसकी निंदा की है। और सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल किया है।इसमें यह लिखा है कि तहसीलदार बजरंग बहादुर के खिलाफ यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीलदार का मुंह काला करेंगे।