- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Two Days Later, Open Banks On Monday, Senior Citizens Gathered To Collect Pension, Forgotten Social Distance, Threat Of Virus
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाड़ा बैंक के बाहर भीड़ उमड़ी
- सबसे ज्यादा भीड़ बाड़ा स्थित SBI पर, पुलिस ने बनाई व्यवस्था
दो दिन से बैंक बंद थे, सोमवार को बैंक खुलते ही पेंशन निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महाराज बाड़ा पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तो यह हाल था कि बैंक में घुसने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे। सोशल डिस्टेंस का तो नाम तक नहीं था। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाया। साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ लाइन बनाकर वहां व्यवस्था बनाई। जिस पर मास्क नहीं था उसको मास्क भी दिया गया। साथ ही पुलिस समझाइश भी देती रही कि कहीं ऐसा न हो कि पेंशन के साथ कोरोना भी घर ले जाओ।
मई महीने की शुरूआत दो छुटि्टयों के साथ हुई। शनिवार और रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुले। बैंक के खुलते ही पेंशन लेने के लिए सीनियर सिटीजन का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह बैंक खुलने से पहले ही महाराज बाड़ा STATE BANK OF INDIA की ब्रांच के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई। 10 बजे तक यह हाल था कि लोग बैंक में पहले घुसने के लिए एक दूसरे से झगड़ने लगे। इस दौरान न तो वहां कोई सोशल डिस्टेंस दिखा न ही कोरोना का भय नजर आया। लोगों को जल्दी थी तो इस महीने की पेंशन निकालने की। क्योंकि लोगों को एक आशंका थी कि पता नहीं कब से टोटल लॉकडाउन लागू हो जाए। ऐसे में वह घबराए हुए थे।

बैंक के बाहर भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस, सोशल डिस्टेंस के साथ लगवाई लाइन
हंगामा हुआ तो पुलिस पहुंची बनाई व्यवस्था
हंगामा और बाड़ा पर बैंक के बाहर भीड़ की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक के बाहर का सीन देखा तो कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं। इस पर पुलिस ने सभी को समझाया और लाइन की व्यवस्था बनाई। लाइन में भी एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े होने के लिए कहा गया। कुछ ही देर में लाइन इतनी लंबी हो गई कि मुख्य मार्ग तक पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि कुछ बुजुर्गो के पास मास्क नहीं है तो उनको मास्क का वितरण किया गया। साथ ही समझाया कि अपना ख्याल रखें कहीं ऐसा न हो कि आप पेंशन के साथ में कोरोना घर ले जाएं।
शहर की अधिकांश बैंक के बाहर यही नजारा
इस बैंक में यह स्थिति देखने के बाद पुलिस कन्ट्रोल रूम से सभी थानों को सूचित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बैंक पहुंचकर वहां यदि इस तरह के हालात बन रहे हैं तो तत्काल व्यवस्था बनाएं।
-
संक्रमण रोकने सैनिटाइजर की बौछार: कंटेनमेंट जोन में निगम ने संभाला मोर्चा, एक हजार लीटर सैनिटाइजर टैंकर में भरकर बाजारों में कर दी बारिश
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जिंदगी जिंदाबाद: फेफड़े में 60% तक हो गया था संक्रमण; नारियल पानी पीया, सामान्य भोजन किया, डर को हावी नहीं होने दिया और 76 साल की उम्र में कोरोना को हराया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
कर्फ्यू में चोरी, बेखौफ चोरों ने चलाई गोलियां: दीवार तोड़कर लाखों के गहने, नकदी चोरी, भाग रहे चोरों का पीछा किया तो कर दी फायरिंग, हटते नहीं तो चली जाती जान
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बाहर निकलने पर मुसीबत में पड़ गई जान: बिना कारण बाहर घूमने वालों पर सख्ती, पकड़कर 25 लोगों के कराए कोरोना सैंपल, सभी निकले निगेटिव, रिपोर्ट नहीं आने तक दहशत में रहे
- कॉपी लिंक
शेयर