- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- PBKS Vs DC , SRH Vs RR 28th & 29th IPL Match Photos Update; David Warner Jos Buttler Mayank Agarwal Deepak Hooda KL Rahul Prithvi Shaw Rishabh Pant Photos; Punjab Kings Vs Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad Vs Rajasthan Royals Latest Photos Gallery
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 सीजन का 5वां डबल हेडर रविवार को खेला गया। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 55 रन से हराया। इस मैच में हैदराबाद टीम नए कप्तान केन विलियम्सन की लीडरशिप में उतरी थी। वहीं, वॉर्नर 12वें खिलाड़ी का रोल निभाते दिखे। RR vs SRH मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
प्लेइंग-11 में नहीं होने के बावजूद उन्होंने साथी खिलाड़ियों को एंटरटेन किया और फैन्स का दिल जीता। साथ ही मैदान पर अपने से जूनियर प्लेयर्स के लिए पानी और बैट पहुंचाते दिखे। CSK के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया था।
वहीं, दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों के बीच तालमेल में कमी दिखी। लोकेश राहुल की जगह कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। DC vs Punjab मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

मयंक और हुड्डा एक साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए।
पारी के 14वें ओवर में अक्षर पटेल बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने कवर की ओर एक शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ गए। थ्रो के हिसाब से वे डेंजर एंड पर दौड़ रहे थे। पर दूसरे छोर पर खड़े दीपक हुड्डा ने अपने कप्तान की कॉल को अनसुना कर दिया और रन पूरा करने की बजाय अपने छोर (नॉन स्ट्राइकर एंड) पर वापस भागने लगे।

थर्ड अंपायर ने हुड्डा को रन आइट करार दिया।
इसके बाद दोनों बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही आ पहुंचे और दिल्ली के अक्षर ने आसानी से गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों में से रनआउट कौन हुआ था यह जानने के लिए ऑन फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर को कॉल किया। अंत में थर्ड अंपायर ने दीपक हुड्डा को रनआउट करार दिया।

राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले बॉलिंग प्रैक्टिस करते डेविड वॉर्नर।

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले फुटबॉल खेलते राजस्थान के चेतन सकारिया, डेविड मिलर,जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल।

पिच को लेकर बातचीत करता हैदराबाद का टीम मैनेजमेंट। वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और टॉम मूडी।

राशिद खान ने राजस्थान को पहला झटका दिया। उन्होंने यशस्वी को LBW किया। यशस्वी 12 रन ही बना सके।

संजू सैमसन का कैच लेने की कोशिश करते हैदराबाद के संदीप शर्मा।

राजस्थान के कप्तान सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। वे 33 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद (दाएं) ने बाउंड्री पर उनका मुश्किल कैच लिया।

जोस बटलर ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई। उन्होंने 64 बॉल पर 124 रन की पारी खेली।

संदीप ने बटलर को क्लीन बोल्ड किया। पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। राजस्थान ने 200+ रन बना लिए थे।

वॉर्नर की गैरमौजूदगी में जॉनी बेयरस्टो के साथ मनीष पांडे ओपनिंग करने आए। बेयरस्टो 30 रन और पांडे 31 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर ने बेयरस्टो का मुश्किल कैच छोड़ा। उस वक्त बेयरस्टो 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट लिए। मॉरिस ने अब्दुल समद, केदार जाधव और विजय शंकर का विकेट लिया। वहीं, मुस्तफिजुर ने मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और राशिद खान को पवेलियन भेजा।

मैच के बाद बटलर के साथ सेल्फी लेते मॉरिस।

शाम को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 7 विकेट से हराया। शिखर धवन 47 बॉल पर 69 और शिमरॉन हेटमायर 4 बॉल पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टॉस हारकर पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी की। अपना दूसरा मैच खेल रहे ओपनर प्रभसिमरन 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कगिसो रबाडा ने प्रभसिमरन के बाद क्रिस गेल को 13 रन पर क्लीन बोल्ड किया।

डेब्यू मैच खेल रहे डेविड मलान ने मयंक अग्रवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप की। मलान 26 रन बनाकर अक्षर की बॉल पर बोल्ड हो गए।

मयंक अग्रवाल आखिर तक डटे रहे और 58 बॉल पर सबसे ज्यादा 99 रन की नाबाद पारी खेली। यह लीग में उनकी ओवरऑल 9वीं फिफ्टी रही।

167 रन के टारगेट के जवाब में ओपनर शिखर धवन ने 47 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 25 रन बनाए। दोनों ने 41 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।

मयंक की 99 रन की पारी देखकर स्टैंड में खुश नजर आती पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा।

मैच जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और ओपनर पृथ्वी शॉ पंजाब टीम के खिलाड़ियों से मस्ती कर दिखे।