- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Brother in law Married To Harsh Fire Injured, Doctor Negligent In Medical Examination, Got X ray Of His Head Instead Of Foot
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हर्ष फायर से घायल युवक वीरेंद्र बघेल।
- मेहगांव के बरासो थाना क्षेत्र की की घटना
भिंड जिले के बरसो थाना क्षेत्र के ग्राम भूरे का पुरा में साले की शादी में जीजा हर्ष फायर से घायल हो गया। यह घटना की शिकायत पुलिस थाने में हुई। पुलिस मेडिकल जांच के लिए मेहगांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। पीड़ित के गोली पैर में घुटने के पास लगी थी। मेडिकल चेकअप के दौरान डॉक्टर ने सिर का एक्स-रे करने के लिए लिख दिया। जब घायल मेडिकल चेकअप के दौरान एक्स-रे को जिला चिकित्सालय में कराने आया तब डॉक्टर की लापरवाही उजागर हुई।
मुश्तरा गांव, मेहगांव निवासी सुदामा बघेल के घर बेटे विकास की शादी थी। 2 अप्रैल को सुदामा अपने बेटे की बारात को लेकर मेहगांव के पास बरासो थाना क्षेत्र के भूरे के पुरा गांव गया। यहां बारात में लड़के का जीजा वीरेंद्र पुत्र हरिराम 28 फुसावली हस्तिनापुर जिला ग्वालियर भी शामिल हुआ था। रात करीब साढ़े दस बजे टीका की रस्म पूरी की जा रही थी। दूल्हा टीका पर बैठा हुआ था। जश्न का माहौल चल रहा था, तभी भूरे का पुरा में रहने वाला रवि बघेल पिस्टल लेकर आ गया और हर्ष फायर करने लगा।
हर्ष फायर में जीजा के घायल होने बाद आरोपी मौके से भागा
इसी समय एक गोली सीधे दूल्हे के जीजा वीरेंद्र के आकर पैर में जा लगी। गोली लगते ही शादी के जश्न में खलल पड़ गया। आरोपी मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद घायल को एमएलसी ( मेडिकल चेकअप) के लिए मेहगांव चिकित्सालय ले जाया गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आर एस तोमर ने घायल का मेडिकल चेकअप किया। इसके बाद घायल का एक्स रे किए जाने को लेकर भिंड जिला अस्पताल के लिए लिखा।
डॉक्टर द्वारा मेडिकल चेकअप के दौरान लिखा पर्चा। इस पर्चे में सिर का एक्सरे कराए जाने के बारे में लिखा।
घायल के ससुर ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
पीड़ित वीरेंद्र के ससुर सुदामा बघेल का आरोप है कि जब भिंड जिला अस्पताल पहुंचे तो यहां घुटने में गोली लगने पर रेडियोलॉजी विभाग में पहुंचे और एक्सरे करने के लिए डॉक्टर का पर्चा थमाया। वहां मौजूद एक्स-रे कर्ता द्वारा बताया गया कि डॉक्टर ने सिर का एक्सरे किए जाने का पर्चे पर लिखा है। जबकि गोली पैर में घुटने के पास लगी हुई है।