1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल: नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा-अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं, 15 मई तक शुरू करने का है टारगेट

1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल: नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा-अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं, 15 मई तक शुरू करने का है टारगेट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Urban Administration Minister Said Accelerate The Construction Work Of The Hospital, The Target Is To Start By May 15

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते मंत्री सिंह। 

  • बीना रिफाइनरी के पास बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, कलेक्टर व एसपी रहे मौजूद

कोरोना संक्रमण के बीच कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए बीना रिफाइनरी के पास आगासौद चक्क के खेत में 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बीना रिफाइनरी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल निर्र्माण के कार्य का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंंने अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा अस्थाई कोविड अस्पताल को 15 मई तक शुरू करने का टारगेट है। इसलिए निर्माण कार्य तेज गति से कर जल्द पूरा करें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद मंत्री सिंह ने अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। इस दौरान मंत्री सिंह ने कहा अस्पताल का निर्माण तेज गति से करें। मैं हर दो दिन में निरीक्षण करूंगा। यदि कोई दिक्कत आए तो बताएं। इस कार्य को कोई भी शासकीय कार्य न समझे। ये मानव सेवा का काम है। हमारे प्रयासों से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

68 बाय 200 मीटर का बनाया जा रहा है डोम

कोविड अस्पताल के लिए 68 बाय 200 मीटर का डोम बनाया जा रहा है। लेकिन डोम का कार्य अब तक करीब 15 फीसदी ही पूरा हो चुका है। 85 प्रतिशत कार्य होना बाकी है। इस कार्य को पूरा होने में करीब 20 दिन का समय लग सकता है।

इधर, अस्थाई कोविड अस्पताल में बिजली सप्लायी के लिए बिजली कंपनी ने 33 केवी का सब स्टेशन बनाकर शुरू कर दिया है। अस्पताल स्थल तक बिजली लाइन भी डाली जा चुकी है। वहीं सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण की गति को देखे तो अस्पताल 20 से 25 मई के बीच शुरू हो सकेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link