भोपाल में कोरोना मरीज बड़ी संख्या में ठीक होकर घर लौट रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
Corona से थोड़ी राहत: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 13 हजार से ज्यादा मरीज घर लौट चुके हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर मरीजों को ढूंढेगा.
- Last Updated:
May 3, 2021, 11:44 AM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब कोरोना को लेकर हालात सुधरने लगे हैं. अब संक्रमित मरीजों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शहर में एक हफ्ते में 12 हजार 513 संक्रमित मरीज मिले. जबकि, 13 हजार 672 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग अमले ने पिछले एक हफ्ते में शहर से 46 हजार 800 सैंपल लिए. इसी एक सप्ताह की औसत संक्रमण दर 26.73 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, होम आइसोलेशन में करीब साढ़े सात हजार मरीज में से अधिकांश स्वस्थ हो रहे हैं. हालांकि, कोलार, बैरागढ़ और गोविंदपुरा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. ये है 7 दिनों का आंकड़ा 26 अप्रैल 5800, 27 अप्रैल 7000, 28 अप्रैल 7700, 29 अप्रैल 6300, 30 अप्रैल 7000, 1 मई 6300 और 2 मई को 6700 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा. सर्वे में मिले मरीजों को मेडिकल किट दी जाएगी. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.निर्देश के मुताबिक, घर-घर सर्वे के दौरान जैसे ही कोई मरीज मिलता है, उसका तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाएगा. ताकि, सही समय पर इलाज होने से बीमारी को और घातक होने से रोका जा सके, प्रदेश में ‘अर्ली डिटेक्शन एंड क्योर’ की रणनीति पर काम करने की रुपरेखा तैयार हो गई है. डॉक्टर कोरोना मरीज को करेंग फोन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर दिन में कम से कम एक बार जरूर फोन करें. उसकी पूरी जानकारी लें और सलाह दें. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीजों को ऑक्सीजन मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश को अभी 589 MT ऑक्सीजन का कोटा मिल रहा है. 30 अप्रैल को 465 MT, 01 मई को 489 MT ऑक्सीजन सप्लाई हुई. 02 मई के लिए 503 MT आपूर्ति का अनुमान है. प्रदेश के सभी जिलों में कुल 58 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं.