IPL 2021: कोच ने कहा- डेविड वॉर्नर के बिना मुश्किल होगी, लेकिन टीम इसके लिए तैयार

IPL 2021: कोच ने कहा- डेविड वॉर्नर के बिना मुश्किल होगी, लेकिन टीम इसके लिए तैयार


IPL 2021: डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में खिताब जीता था. (PTI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने डेविड वॉर्नर (David warner) की जगह केन विलियम्सन को टीम का कप्तान बनाया है. कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) ने कहा कि वॉर्नर बड़े खिलाड़ी हैं. उनके बिना थोड़ी मुश्किल जरूर होगी.

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस  (Trevor Bayliss) ने कहा कि डेविड वॉर्नर (David warner) को अंतिम 11 से बाहर करना एक मुश्किल फैसला था. लेकिन आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण प्रबंधन को एक अलग संयोजन आजमाने के लिए मजबूर होना पड़ा. डेविड वाॅर्नर को टीम के कप्तानी से हटाने के एक दिन बाद उन्हें अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया गया. वार्नर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और उनके नेतृत्व में टीम ने छह मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज करने में सफल रही. डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया, लेकिन इससे भी टीम की किस्मत नहीं बदली. रविवार को उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा. बेलिस ने मैच के बाद कहा, ‘यह काफी मुश्किल (वार्नर को अंतिम एकादश से बाहर रखना) था. वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसने टीम के लिए कई सफलता हासिल की है. लेकिन हम दूसरे संयोजन को आजमाना चाहते थे.’ टीम के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी उन्होंने कहा, ‘टीम से बाहर किए जाने वाले किसी अन्य खिलाड़ी की तरह वाॅर्नर भी निराश थे. अगर आप ने देखा होगा तो वाॅर्नर 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए जो कर सकते थे, वह कर रहे थे. वह अच्छी स्थिति में हैं. केन विलियम्सन और दूसरे खिलाड़ियों से बात कर उन्हें सलाह दे रहे थे.’ इस विश्व कप विजेता कोच ने कहा कि वाॅर्नर के स्तर के बल्लेबाज के बिना टीम के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी.विलियम्सन को कोई परेशानी नहीं होगी उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी के तौर पर वाॅर्नर के बिना खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा. उन्हें हालांकि नहीं लगता कि टीम को विलियम्सन की कप्तानी में कोई परेशानी होगी, जो पहले भी टीम का नेतृत्व कर चुके है. वह न्यूजीलैंड के कप्तान हैं और अनुभवी हैं. हम आज अच्छा नहीं खेले और एक खिलाड़ी ने बहुत शानदार (जोस बटलर) खेल दिखाया.’ इस मैच में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाने वाले जाेस बटलर ने कहा कि वह इस प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘टी20 में मेरा पहला शतक और मैं इससे काफी खुश हूं. क्रीज पर समय बिताना अच्छा था और इससे मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सका.’







Source link