देवास के इस दूल्हे का वीडियो लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है.
Viral Video: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. दूल्हा मस्ती से गधे पर बैठकर शादी का आनंद उठा रहा है. बैंड पर रिश्तेदार जमकर नाच रहे हैं. आप भी इस वीडियो का मजा लीजिए.
- Last Updated:
May 3, 2021, 12:48 PM IST

केवल 10 सदस्यों की है शादी में अनुमतिगौरतलब है कि देवास में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहं कोरोना कर्फ्यू है और प्रशासन ने लोगों को शादियों में केवल 10 सदस्यों की ही छूट दी है. लेकिन, लोग मान नहीं रहे. यह वीडियो कबका है इसकी पुष्टि भी नहीं हो पा रही. बहरहाल ये वीडिया लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. रायसेन का ये वीडियो भी हुआ था वायरल रायसेन का एक वीडियो भी कल वायरल हुआ था. मध्य प्रदेश के सिलवानी में अजीबोगरीब वाकया हो गया. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चालान काटने गए मुख्य नगर परिषद अधिकारी (CMO) को ठेले वाले ने थप्पड़ मार दिए. इतना ही नहीं आरोपी ने नगर पालिका कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. CMO ने जैसे-तैसे खुद को गाड़ी में बंद कर बचाया. जानकारी के मुताबिक, CMO राजेंद्र शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ शहर के राउंड पर थे.
इस बीच सियरमऊ रोड पर उन्होंने देखा कि सलीम उद्दीन कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बिना ही लोगों को फल बेच रहा है. न उसने मास्क लगाया था और न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था. अधिकारी ने उससे चाला की बात कही तो उसने साइन करने से मना कर दिया. उसके साइन करने से मना करने पर अमला उसका ठेला ले जाना लगा. इससे सलीम भड़क गया और ठेला खुल ही पलटा दिया. उसने सभी कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने पर सलीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.