इंदौर के पास देपालपुर में तहसीलदार ने कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को लातें मारी.
Viral Video: इंदौर के पास है देपालपुर विधानसभा. यहां के तहसीलदार बहादुर ने कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों के साथ जबरदस्त बद्तमीजी कर दी. बहादुर ने लोगों को मेंढक बनाकर चलवाया. उन्हें लातें मारीं.

कांग्रेस ने कहा- मुंह काला करेंगेये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भड़क गई है. विधायक विशाल पटेल ने इसकी निंदा की है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल किया गया है, जिसमें लिखा है कि तहसीलदार बजरंग बहादुर के खिलाफ यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीलदार का मुंह काला करेंगे. देवास का भी वीडियो हो रहा वायरल मध्य प्रदेश के देवास जिले में अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक दूल्हे को घोड़ी नहीं मिली, तो वो गधे पर ही बैठ गया. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा गधे पर मजे से बैठा है और रिश्तेदार नाच रहे हैं. इस बीच एक महिला रुपए न्यौछावर करती भी दिखाई दे रही है.
दरअसल, ये मामला देवास जिले की बागली तहसील के करोंदिया गांव का है. देवास से इसकी दूरी करीब 80 किमी है. इसलिए इस वीडियो की तारीख की पुष्टि नहीं हो पा रही. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तरह-तरह कमेंट्स आने लगे. कुछ ने लिखा- घोड़ी नहीं मिली तो गधे पर बैठ कर ही अपना काम चला लिया. हालांकि, गांव से ऐसी जानकारी भी आई है कि जब दूल्हा दुल्हन को लेने आता है तो गधे पर बैठकर आता है. गांव में यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है.