आबोहवा खराब, फिर भी माॅनीटरिंग नहीं: राष्ट्रीय एयर क्वालिटी मॉनीटिरिंग प्रोग्राम में शामिल नहीं, देश के 124 शहरों को किया गया शामिल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा गया नोटिस

आबोहवा खराब, फिर भी माॅनीटरिंग नहीं: राष्ट्रीय एयर क्वालिटी मॉनीटिरिंग प्रोग्राम में शामिल नहीं, देश के 124 शहरों को किया गया शामिल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा गया नोटिस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Not Included In The National Air Quality Monitoring Program, 124 Cities Of The Country Included, Notice Sent To Central Pollution Control Board

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन में कुछ हद तक वायु प्रदूषण काबू में है।

खराब एयर क्वालिटी वाले जबलपुर शहर को देश के 124 शहरों की सूची में शामिल नहीं करने पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपभोक्ता मंच की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। बोर्ड की चयन सूची विवादों में आ गई है। तर्क दिया गया है कि जब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जबलपुर के वायु इंडेक्स को पुअर श्रेणी में रखा है, तो फिर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सूची में इसे कैसे नजरअंदाज कर दिया गया?

जानकारी के अनुसार एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार की गई 124 खराब हवा वाले शहरों की मॉनीटरिंग के लिए निर्देश दिए थे। इन शहरों में राष्ट्रीय एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग प्रोग्राम लागू किया जाएगा। जबकि जबलपुर को इससे वंचित कर दिया गया। उपभोक्ता मंच की ओर से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मप्र मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है।
एक दिसंबर 2020 को एनजीटी ने जारी किया था आदेश
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंच के डॉक्टर पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की दायर याचिका में एक दिसंबर 2020 को आदेश जारी कर देश के 124 शहरों की सूची को घोषित करते हुए वायु सुधार प्रोग्राम शुरू करने के लिए कहा था। इसमें जबलपुर को भी शामिल करने की बात कही गई थी, लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जबलपुर को इस सूची से बाहर कर दिया।
प्रदेश के हर जिले में माॅनीटिरंग स्टेशन स्थापित करने का मिला था आदेश
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता प्रभात यादव ने नोटिस भेजकर बताया कि एनजीटी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के हर एक जिले के मुख्यालय में एयर क्वालिटी मॉनीटिरिंग स्टेशन 21 फरवरी 2021 तक स्थापित हो, लेकिन इसक पालन अब तक नहीं हो पाया।
कोरोना में वायु गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दो फरवरी 2021 को एमपी के चार शहरों जबलपुर, इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किए हैं। इसके अनुसार जबलपुर में पुअर श्रेणी का इंडेक्स है। यहां वायु सुधार कार्यक्रम लागू करने की जरूरत है। नोटिस में एक महीने के अंदर जबलपुर को शामिल करने की बात लिखी गई है। ऐसा नहीं करने पर एनजीटी में अवमानना का मामला लगाने की बात कही गई है।

124 शहरों की सूची जहां एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग प्रोग्राम लागू किया जाएगा।

124 शहरों की सूची जहां एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग प्रोग्राम लागू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link