इंदौर में पुलिस ने किया बरात का स्वागत!: आयोजकों ने समझा- गांव में नही होगी सख्ती, पुलिस के आते ही मची अफरा-तफरी

इंदौर में पुलिस ने किया बरात का स्वागत!: आयोजकों ने समझा- गांव में नही होगी सख्ती, पुलिस के आते ही मची अफरा-तफरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Groom Thinks That The Village Will Not Be Strict, The Police Entry Has Been Done And The Atmosphere Of Chaos

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बरात दरवाजे पर और पुलिस आ गई।

सोमवार रात खुडैल में इंदौर से बारात गई। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ बरात निकाल रहा था। पुलिस को खबर लगी, तो अफसर मौके पर जा पहुंचे और बरात रुकवा दी। अब दूल्हा व दुल्हन दोनों के पिता पर महामारी फैलाने का केस दर्ज किया गया है।

खुड़ैल सीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया, ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाला परिवार खुड़ैल के जामन्या खुर्द में बेटे की बरात लेकर गया था। बरात गांव में पहुंचते ही बराती वाहनों से उतरे और दुल्हन के घर जाने के लिए जुलूस के रूप में पैदल जाने लगे। दूल्हा घोड़ी पर सवार था। जैसे ही, हनुमान मंदिर के पास बरात पहुंची, तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो बरात की रंगत उड़ गई।

बराती इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने दुल्हे और उसके घरवालों को फटकार लगाई। बाद में दूल्हे और करीब रिश्तेदारों को अकेले दुल्हन के घर रवाना किया। पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन के पिता ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाले मोहन पिता तोताराम और जामन्या खुर्द के मुकेश पर केस दर्ज किया है।

राऊ में हुए थे तीन पहले दो मामले दर्ज

राऊ इलाके में दो जगह शादी समारोह में पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एरोड्रम थाना क्षेत्र पर पल्लर नगर के 60 फीट रोड होटल अमृत ग्रीन में एक शादी में 50 लोग शामिल हुए थे। मैसेज सोशल मीडिया वायरल हुआ, तो पुलिस पहुंची थी। पुलिस की भनक लगते ही सभी गायब हो गए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link