जूडा 6 मई से हड़ताल की तैयारी में है.
BHOPAL. जब कोरोना अपने विकराल रूप में है ऐसे समय प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगें मनवाने पर अड़े हैं. यहां तक कि उन्होंने कोविड पेशेंट्स न देखने की भी धमकी सरकार को दे दी है.
क्या हैं जूडा की मांगें ? जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांगें रखी थीं और यह आरोप लगाया था कि इनमें से कुछ मांगें तो ऐसी हैं जिनका वायदा खुद मुख्यमंत्री की ओर से किया गया था. उन्हें एक साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है.
सरकार की ओर से 6% सालाना मानदेय बढ़ाने का वायदा पूरा किया जाए जूनियर डॉक्टरों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए कोरोना के दौरान प्रति महीने 10 हज़ार रुपये मानदेय देने का वायदा पूरा किया जाए जूनियर डॉक्टर्स को ग्रामीण सेवा के बंधन से मुक्त किया जाए कोरोना काल में सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जाए जिसका फायदा सरकारी भर्तियों में मिले.