Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 54 ने पुराने मरीजों ने जीत ली कोरोना से जंग
जिले में आज 55 नए कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें मेहगांव सीएचसी के एक डॉक्टर व मुखर्जी कॉलोनी के एक वृद्ध दंपत्ति भी शामिल हैं। जबकि पुराने मरीजों में स्वस्थ होने वालों की संख्या 54 है। सोमवार को सर्वाधिक संक्रमित भिंड क्षेत्र में मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर गोहद है जहां 13 संक्रमित निकले हैं।
यहां बता दें अब तक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2492 पर पहुंच गया है। आज 658 की रिपोर्ट मिली है इसमें 55 संक्रमित निकले हैं। इनमें भिंड व गोहद के अलावा मेहगांव में 10, लहार में 7, फूफ में 4 व अटेर में 1 संक्रमित निकले।