Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले में साेमवार काे 210 लाेग काेराेना से ठीक हाेकर घर वापस पहुंच गए हैं। जबकि 190 नए पाॅजिटिव मिले हैं। साेमवार काे शहर में 6 लाेगाें की माैत हुई है। इसमें जिला अस्पताल में 2, पांडे नर्सिंग हाेम में 2, नर्मदा अस्पताल में 1, मालवी अस्पताल में 1 मरीज की माैत हुई है।
इन सेंटरों से हुए डिस्चार्ज: डीसीएचसी वार्ड 19, सीएसचसी पिपरिया 15, सीएसचसी सिवनीमालवा 03, सीएसचसी सोहागपुर17, सीएसचसी बनखेड़ी 08, सीएसचसी बाबई 07, सिविल अस्पताल इटारसी 10, चिरायु हॉस्पिटल भोपाल 02, न्यू पांडे हॉस्पिटल 02, जिला अस्पताल खंडवा 01, जिला अस्पताल विदिशा 01, कोविड सेंटर पवारखेड़ा 02, रेलवे अस्पताल इटारसी 01, जबलपुर हॉस्पिटल 01, लाइफ मेडिकल हॉस्पिटल जबलपुर 01, मालवीय अस्पताल 02, डीएच आरसी हॉस्पिटल भोपाल 01, एम्स हॉस्पिटल भोपाल 01, ज्ञानोदय बीटीआई 05, ऑर्डिनेंस फैक्टरी अस्पताल 02, अमृत हार्ट केयर हॉस्पिटल 01, केशव हॉस्पिटल 02, बंसल हॉस्पिटल भोपाल 01, अपोलो अस्पताल इंदौर 01, बांबे अस्पताल इंदौर 01, अटल मेमोरियल कैंसर केयर अस्पताल भोपाल 01, चोइथराम अस्पताल इंदौर 01, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल 01, पांडे हॉस्पिटल जबलपुर 01, न्यूरान ट्राॅमा सेंटर एंड मल्टी हॉस्पिटल भोपाल 01, मरीजों तथा होम आइसोलेशन 98 मरीजों डिस्चार्ज किए है।