ट्रैफिक के वो नियम, जिन्हें जानने के बाद बेवजह आपको कोई नहीं करेगा परेशान, यहां पढ़ें

ट्रैफिक के वो नियम, जिन्हें जानने के बाद बेवजह आपको कोई नहीं करेगा परेशान, यहां पढ़ें


Traffic rules, after knowing that no one will unnecessarily bother you, read here



































































ट्रैफिन नियम जानान आपके लिए बेहद जरूरी है.

ट्रैफिन नियम जानान आपके लिए बेहद जरूरी है.

Traffic rules की जानकारी न हाेने की वजह से कई बार आपकी ट्रैफिक पुलिस से गर्मागर्म बहस भी हो जाती हैं. जिसके चलते पुलिस कई अन्य धाराओं में केस कायम करके भारी जुर्माना लगा सकती है. ऐसे में अगर आपको नए नियम के बारे में सारी जानकारी होगी. तो आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए जुर्माने को आसानी से समझ लेंगे और आपकी पुलिस से कोई बहस नहीं होगी.

नई दिल्ली. नए मोटर वाहन संशोधन विधेयक को देश में लागू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया. लेकिन इसमें हुए बदलावों की जानकारी न होने पर कई बार लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. जिसकी वजह से आपकी कई बार ट्रैफिक पुलिस से गर्मागर्म बहस भी हो जाती हैं. जिसके चलते पुलिस कई अन्य धाराओं में केस कायम करके भारी जुर्माना लगा सकती है. ऐसे में अगर आपको नए नियम के बारे में सारी जानकारी होगी. तो आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए जुर्माने को आसानी से समझ लेंगे और आपकी पुलिस से कोई बहस नहीं होगी. आइए जानते है नए मोटर वाहन संशोधन विधेयक के जानने योग्य खास नियम… 

  •  धारा 181 के तहत बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5000 रुपये जुर्माना देना होगा.
  •  धारा 182 के तहत अयोग्य होने के बाद भी वाहन चलाने पर 10,000 रुपये जुर्माना देना होगा.
  •  धारा 183 के तहत अब ओवरस्पीडिंग (तय गति सीमा से ज्यादा तेज वाहन चलाने पर) 1000 रुपये जुर्माना LMV के लिए वहीं, 2000 रुपये जुर्माना MPV के लिए देना होगा.
  •  धारा 184 के तहत खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर अब 5000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा.
  •  धारा 185 के तहत अब शराब पीकर वाहन चलाने पर 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
  •  धारा 189 के तहत अब स्पीडिंग/रेसिंग पर 5000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: Kia ने नए अवतार में पेश की Sonet और Seltos SUV, यहां देखें इंटीरियर और एक्सटीरियर

  •  धारा 1921 A के तहत अब बिना परमिट वाला वाहन चलाने पर 10,000 रुपये तक के जुर्माना देना होगा.
  •  धारा 193 के तहत लाइसेंस नियमों को तोड़ने पर 25,000 से 1 लाख रु तक के जुर्माने का प्रावधान है.
  •  धारा 194 के तहत ओवरलोडिंग (तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर) 2000 रुपये और प्रति टन 1000 रु अतिरिक्त 20,000 रु और प्रति टन 2000 रु अतिरिक्त के जुर्माने का प्रावधान है.
  •  धारा 194 A के तहत अब ओवरलोडिंग (क्षमता से ज्यादा यात्री होने पर) 1000 रु प्रति एक्स्ट्रा पैसेंजर
  •  धारा 194B के तहत अब सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
  •  धारा 194C के तहत अब स्कूटर और बाइक पर ओवरलोडिंग यानी दो से अधिक लोग होने पर 2000 रु तक का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द हो सकता है.
  •  धारा 194D के तहत अब बिना हेलमेट के 1000 रु तक का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए रोज करे साइकिलिंग, ये हैं बेस्ट Bicycle के ऑप्शन

  •  धारा 194E के तहत अब एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को रास्ता ना देने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.
  •  धारा 196 के तहत अब बिना बीमा (इंश्योरेंस) वाला वाहन चलाने पर 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
  •  धारा 199 के तहत अब नाबालिगों के अपराध के मामले में अभिभावक / मालिक को दोषी माना जाएगा. 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. नाबालिग पर जुवेलाइन एक्ट के तहत केस चलेगा, वाहन का रजिस्ट्रेशन भी कैंसल किया जाएगा.
  •  अधिकारियों को मिले अधिकार धारा 183, 184, 185, 189, 190, 194C, 194D, 194E के तहत ड्राइविंग लायसेंस सस्पेंड करने का अधिकार





अगली ख़बर

















































Source link